दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

24 घंटे में 41 गर्भवती महिलाओं को PCR ने पहुंचाया अस्पताल

बीते 24 घंटे में 41 गर्भवती महिलाओं को पीसीआर में तैनात जवानों ने अस्पताल पहुंचाया है. डीसीपी शरत सिन्हा के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरीके से बंद है. न तो सड़क पर ऑटो मिल रहा है और न टैक्सी. इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जिन्हें अस्पताल जाना है.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Apr 15, 2020, 9:25 AM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से ट्रांसपोर्ट सुविधा पूरी तरह से बंद है. इसके कारण मरीजों को भी अस्पताल जाने में असुविधा हो रही है. ऐसे समय में गंभीर मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने का काम पीसीआर कर रही है. बीते 24 घंटे में 41 गर्भवती महिलाओं को पीसीआर में तैनात जवानों ने अस्पताल पहुंचाया है.

PCR ने 24 घंटे में 41 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार राजधानी में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरीके से बंद है. न तो सड़क पर ऑटो मिल रहा है और न टैक्सी. इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जिन्हें अस्पताल जाना है. इस समय पीसीआर द्वारा ऐसे लोगों की मदद की जा रही है जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं या जो महिलाएं प्रसव पीड़ा से पीड़ित हैं. अब तक ऐसी 450 से ज्यादा महिलाओं को पीसीआर द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.
24 घंटे में 41 महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल

डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार पीसीआर की तरफ से बीते 24 घंटों में 41 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया है. यह मामले दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, बाहरी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, शाहदरा, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, द्वारका, उत्तर पूर्वी दिल्ली और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के हैं.


देर रात से सुबह तक भी मिली कॉल

पुलिस को गर्भवती महिलाओं के परिवार से जो कॉल मिली, इनमें से 7 कॉल ऐसी थी जो रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच मिली. इनमें से कई कॉल ऐसी जगह से आई थी जिनके घर से अस्पताल 15 किमी से ज्यादा दूरी पर था. लेकिन सभी जगह पर पहुंचकर पीसीआर ने तुरंत उनकी मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details