नई दिल्ली:शाहदरा जिले के एमएस पार्क इलाके से अपहरण किए गए 4 साल के बच्चे को पुलिस ने तिलक नगर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे के अपहरण के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला ने बताया कि 5 साल पहले उसकी शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद उसका कोई बच्चा नहीं था. बच्चे की लालच में अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. और इसके लिए उसने नाबालिग बच्ची का भी सहारा लिया.
बच्चे की चाहत में महिला ने 4 साल के बच्चे को किया किडनैप, ऐसे हुआ खुलासा - बच्चे की लालच में अपहरण
दिल्ली के शाहदरा जिले से किडनैप हुए चार साल के बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. साथ ही पुलिस ने किडनैपर महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Published : Dec 30, 2023, 4:55 PM IST
शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि, "गिरफ्तार आरोपी की पहचान तिलक नगर के पृथ्वी पार्क निवासी रेशमा कौर के तौर पर हुई है. 24 दिसंबर को शिकायतकर्ता पवन कुमार ने आरोप लगाया था कि उनका 04 वर्षीय लड़का जो घर के बाहर खेल रहा था. उसे किडनैप कर लिया गया है. शिकायत मिलते ही तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान, टीम ने 30 किलोमीटर से अधिक के मार्ग में फैले 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की. फुटेज से पता चला कि एक महिला बच्चे को उठा ले गई है."
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी महिला तिलक नगर की रहने वाली है. जिसके बाद उसके घर पर छापेमारी कर अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया गया और आरोपी महिला रेशमा कौर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने 24 दिसम्बर को एमएस पार्क इलाके में बच्चे को अपने घर के बाहर खेलते हुए देखा. महिला अपने साथ एक नाबालिग लड़की को भी साथ ले गई थी. उसने पहले लड़की को बच्चे के पास भेजा, बच्चा जब उसके साथ खेलने लगा तो वह दोनों बच्चे को उठाकर वहां से भाग गए.