नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-93 स्थित सिल्वर सिटी सोसाइटी में स्पीच ट्रांसलेटर के फ्लैट से दस लाख कैश चुराने के मामले में महिला समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दूध में नशीला पदार्थ पिला कर ट्रांसलेटर को बेहोश कर दिया गया था. इसके बाद चोरी की वारदात की गई थी. इस घटना में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.
सेक्टर-93 स्थित सिल्वर सिटी सोसाइटी निवासी स्पीच ट्रांसलेटर रामकुमार के घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका सोनिया खान और उसके पति हाफिज ने 13 अगस्त को दूध में नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया था. इसके बाद दोनों उनके कमरे की अलमारी में रखे दस लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने जांच करते हुए वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार दोनों आरोपी मुख्य आरोपी हाफिज खान के बड़े भाई और भाभी हैं. दोनों ने ही चोरी की की साजिश रची थी. पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार राजू अपने छोटे भाई हाफिज उसकी पत्नी सोनिया और अपने बैंगलोर में रहने वाले मामा मोहिदुल के साथ मिलकर साजिश रची थी. आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी रुपये लेकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. इसके बाद वह बैंगलोर में रहने वाले अपने मामा के पास पहुंचे. जहां पर रुपये का बंटवारा हुआ. इसके बाद सोनिया और हाफिज पश्चिम बंगाल चले गए.