नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बुधवार शाम हुए डबल मर्डर के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक की पहचान अनिल स्वामी और दूसरे की अरमान के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद की है.
पकड़े गए एक आरोपी में से अनिल स्वामी शलीमार बाग थाने का घोषित बैड कैरेक्टर अपराधी बताया जा रहा है और दूसरा उसका साथी अरमान है. पुलिस लगातार इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे जल्द से जल्द इनके अन्य साथियों का भी खुलासा किया जा सके.