नई दिल्ली: द्वारका सबसिटी के सेक्टर 10 स्थित रामलीला ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रावण दहन करने मंगलवार को आएंगे. इसकी जानकारी रामलीला कमेटी के संयोजक राजेश गहलोत ने मीडिया को दी है. इससे पहले 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रावण दहन किया था. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम 5 बजे पीएम द्वारका आएंगे.
द्वारका सेक्टर 10 में आयोजित 11वें भव्य रामलीला में प्रधानमंत्री के पहुंचने के कयास तो लगाये जा रहे थे, लेकिन अंतिम तक पुष्टि नहीं हुई थी. सोमवार को इसकी जानकारी देर शाम को दी गई.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली की लव कुश रामलीला में पुतला दहन करेंगे एलजी वीके सक्सेना, सीएम केजरीवाल और अभिनेत्री कंगना रनौत
रामलीला की शुरुआत 15 अक्टूबर से हुई थी, तो बजरंग दल के दिल्ली प्रांत और विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य जागरण यात्रा निकाली थी. इसमें हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. रामलीला में 10,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. यहां दूर दराज से लोग देखने के लिए रामलीला आते हैं.
एक महीने के अंदर PM का द्वारका में दूसरा दौराः हाल के दिनों में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा दौरा द्वारका इलाके में होगा. इससे पहले इन्होंने यहां पर एक बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया था. साथ ही द्वारका सेक्टर 23 के नव निर्मित मेट्रो स्टेशन की भी शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री के आने की घोषणा के साथ ही इलाके में सुबह से सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिए जाएंगे और कई रास्ते को सुरक्षा दृष्टिकोण से डायवर्ट किया जा सकता है. पुलिस की चौकसी बढ़ा दी जाएगी, क्योंकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो के अलावा एसपीजी की टीम रहती है.
यह भी पढ़ेंः 'रावण से जिंदगी में एक ही गलती हुई, उसे अभिमान हो गया, जिसकी खातिर खुद को खत्म करना मंजूर किया'-शाहबाज खान