नई दिल्ली: नागरिकता कानून पर देशभर में बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने नागरिकता कानून को लेकर देशभर में मचे बवाल पर कहा कि यह कानून देश के हिंदू-मुस्लिमों के लिए नहीं है.
CAA का विरोध करो पर पुलिस पर पथराव मत करो- पीएम मोदी - पुलिस जनता की दुश्मन नहीं
दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की धन्यवाद रैली चल रही है. इस रैली में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नागरिकता कानून पर कहा कि ये कानून देश के हिंदू-मुस्लिमों के लिए नहीं है.
रामलीला मैदान से बोले PM
साथ ही पीएम मोदी ने हिंसा पर कहा कि मेरा पुतला जला लो, लेकिन संपत्ति जलाने की जरूरत नहीं है और पुलिस जनता की दुश्मन नहीं है. पुलिस का सम्मान होना चाहिए, उनपर पत्थर नहीं फैंके जाने चाहिए.