दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के खौफ से मास्क पहनकर निकल रहे लोग, बरत रहे सावधानी

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर आम लोग सावधानियां बरत रहे हैं. लोग घरों से निकलते समय मास्क पहन रहे हैं. इतना ही नहीं जो एडवाइजरी जारी की गई है, लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं.

People wearing masks after fear of corona virus
कोरोना वायरस के खौफ से मास्क पहनकर निकले लोग

By

Published : Mar 4, 2020, 1:18 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर जहां देश में चिंता बढ़ गई है वहीं राजधानी दिल्ली में इसको लेकर आम लोग सावधानियां बरत रहे हैं. लोग घरों से निकलते समय मास्क पहन रहे हैं, इतना ही नहीं जो एडवाइजरी जारी की गई है. लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं. बुधवार को दिल्ली की सड़कों पर बसों में मेट्रो में अधिकतर लोग मास्क पहने हुए नजर आए.

कोरोना वायरस के खौफ से मास्क पहनकर निकले लोग



मास्क पहनकर निकले लोग
लक्ष्मी नगर में रहने वाले मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं. और जैसे ही उन्हें यह पता चला कि दिल्ली में कोरोना वायरस का डर बना हुआ है, जिसके बाद उन्होंने मास्क पहनना शुरू कर दिया है. किसी से मिलते समय भी वह मास्क पहनकर ही मिल रहे हैं, घर से कब निकल रहे हैं. इसके साथ ही हाथ धोकर कोई भी चीज खा रहे हैं.



लोग बरत रहे सावधानियां
पांडव नगर के रहने वाले सौरव कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस का डर है लेकिन अगर सावधानियां बरती जाएं तो इससे बचा जा सकता है. सरकार की तरफ से भी लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है, जिससे हम फॉलो कर रहे हैं और साफ-सफाई का अधिक ध्यान रखते हुए इस से बच रहे हैं.



वायरस से डरना नहीं सावधान रहना है
इसके अलावा एक बुजुर्ग विशंभर दास ने बताया की कोरोना वायरस का डर है लेकिन जो सावधानियां हैं हम उन्हें बरत रहे हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है जहां ठंड ज्यादा होगी वहां इसे फैलने का डर ज्यादा है, लेकिन गर्म जगहों पर इसका प्रभाव कम होगा इसीलिए हम सावधानियां बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details