नई दिल्ली:करीब 2 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिसमस के अवसर पर राजधानी में सभी चर्च की पुरानी रौनक लौटती नजर आ रही है. इसी क्रम में प्रार्थना के साथ ही दिल्ली में क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर जिंगल्स आदि गाकर प्रभु यीशु मसीह के धरती पर अवतरित होने के अवसर को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग चर्च में प्रार्थना करने (People thronging churches in large numbers) पहुंच रहे हैं. आज दिनभर दिल्ली के सभी गिरजाघरों में लोग कैंडल जलाकर प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना करेंगे.
दिल्ली के अंदर इस बार क्रिसमस के त्योहार को लेकर लोगों के बीच में हर्षोल्लास और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. जो बीते कुछ सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. साल का आखिरी त्यौहार होने की वजह से भी क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. माना जाता है कि आज ही के दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था. ऐसे में आज जो भी व्यक्ति चर्च में जाकर कैंडल जलाकर प्रार्थना करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.