दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इस साल परेड देखने नहीं जा सके लोग, घर पर सादगी से मनाया राष्ट्रीय पर्व - दिल्ली में परेड देखने नहीं जा सके लोग

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर भी कोरोना का साया रहा. जिसके चलते लोग परेड देखने नहीं पहुंच सके और घर में ही सादगी के साथ गणतंत्र दिवस मनाया.

people-could-not-go-to-see-the-parade-on-26-january-in-delhi
इस साल परेड देखने नहीं जा सके लोग

By

Published : Jan 27, 2021, 1:26 AM IST

नई दिल्ली:हर वर्ष की तरह 26 जनवरी के दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया. 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट पर परेड का आयोजन भी हुआ, हालांकि इस बार लोगों की सीमित संख्या और संसाधनों के साथ ये पर्व मनाया गया. कोरोना काल के चलते केवल कुछ VIP लोग ही गणतंत्र दिवस की परेड के साक्षी बन पाए, जहां हर वर्ष परेड में आम लोगों को भी शामिल होने की अनुमति होती थी, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते आम लोग इसमें शामिल नहीं हो सके.

परेड देखने नहीं जा पाए आम लोग
दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके के रहने वाले राजकुमार ने कहा कि इस बार घर पर रहकर ही गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया गया, हालांकि हर वर्ष परेड देखने के लिए वह इंडिया गेट जाते थे, उसके लिए बकायदा वह टिकट खरीदते थे, लेकिन इस बार कोरोना के चलते वह परेड देखने नहीं जा पाए. इसके साथ ही अन्य व्यक्ति राम कुमार ने बताया कि वह सेना भवन में काम करते हैं, ऐसे में हर साल परेड देखने का मौका मिलता था, लेकिन इस बार घर पर ही टीवी पर परेड देखी और घर पर रहकर ही त्यौहार मनाया.
सादगी से मना गणतंत्र
धीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस दिन लोग सुबह गणतंत्र दिवस की परेड देखते थे, जिसके बाद अपने दोस्तों से मिलने के लिए बाहर भी जाते थे, पतंग उड़ाते थे. लेकिन इस बार कोरोना के चलते बेहद सादगी के साथ यह पर्व मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details