नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन के याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज सुनवाई करेगी. जेल प्रशासन ने निर्भया के दोषियों के खिलाफ नए सिरे से मौत का वारंट जारी करने की मांग की थी.
निर्भया रेप केस: फांसी की नई तारीख पर आज सुनवाई करेगा पटियाला हाउस कोर्ट - निर्भया
पटियाला हाउस कोर्ट निर्भया गैंगरेप मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन के याचिका पर आज सुनवाई करेगा. याचिका के द्वारा जेल प्रशासन ने निर्भया के दोषियों के खिलाफ नए सिरे से मौत का वारंट जारी करने की मांग की है.
पटियाला हाउस कोर्ट
बता दें कि कोर्ट ने कल दोषियों को तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दायर याचिका पर आज तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.
बता दें कि आज ही सुप्रीम कोर्ट भी निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगा.