दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के स्टेशनों पर पार्सल सेवा बंद

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के स्टेशनों पर पार्सल सेवा बंद कर दी गई है. इसमें रेलवे पार्सल के अलावा लीज पार्सल भी शामिल हैं. ऐसे में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार सराय रोहिल्ला जैसे सभी स्टेशनों पर प्रतिबंध है.

दिल्ली के स्टेशनों पर पार्सल सेवा बंद ETV BHARAT

By

Published : Aug 13, 2019, 3:11 PM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के स्टेशनों पर पार्सल सेवा बंद कर दी गई है. यहां स्टेशनों पर पार्सल लोडिंग, अनलोडिंग और इसे गोदाम में रखने पर भी पाबंदी लगाई गई है. इसके चलते सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजने वालों को परेशानी हो सकती है.

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कड़ी

रेलवे पार्सल के अलावा लीज पार्सल भी सेवा भी बंद
रेलवे की तरफ से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक दिल्ली एरिया के स्टेशनों पर 15 अगस्त तक पार्सल सेवा बंद की गई है. इसमें रेलवे पार्सल के अलावा लीज पार्सल भी शामिल हैं. ऐसे में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार सराय रोहिल्ला जैसे सभी स्टेशनों पर प्रतिबंध है.

यात्री अपना निजी सामान यात्री कोच में ले जा सकते हैं
रेलवे द्वारा जारी आदेश में ये साफ किया गया है कि यात्री अपना निजी सामान यात्री कोच में ले जा सकते हैं. इसके अलावा, रजिस्टर्ड न्यूज़पेपर और मैगज़ीन आदि को लाने-ले जाने की इजाजत कमर्शियल फॉर्मेलिटीज को पूरा कर और जांच के बाद ही दी जाएगी.

16 अगस्त से सेवा बहाल कर दी जाएगी
बता दें कि ये प्रतिबंध दिल्ली से शुरू और खत्म होने वाली गाड़ियों के अलावा उन सभी गाड़ियों को पर लगाया गया है जो दिल्ली से होकर गुजरती है. 16 अगस्त से सेवा बहाल कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details