नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के स्टेशनों पर पार्सल सेवा बंद कर दी गई है. यहां स्टेशनों पर पार्सल लोडिंग, अनलोडिंग और इसे गोदाम में रखने पर भी पाबंदी लगाई गई है. इसके चलते सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजने वालों को परेशानी हो सकती है.
रेलवे पार्सल के अलावा लीज पार्सल भी सेवा भी बंद
रेलवे की तरफ से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक दिल्ली एरिया के स्टेशनों पर 15 अगस्त तक पार्सल सेवा बंद की गई है. इसमें रेलवे पार्सल के अलावा लीज पार्सल भी शामिल हैं. ऐसे में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार सराय रोहिल्ला जैसे सभी स्टेशनों पर प्रतिबंध है.