दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जीके से गठबंधन पर बोले सरना, कहा- संगत से नहीं करूंगा धोखा

ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने मनजीत सिंह जीके और सरना खेमा के साथ चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि "संगत के साथ धोखा नहीं करूंगा."

paramjeet-singh-sarna-speaks-on-alliance-with-gk-and-sarna-in-delhi
जीके से गठबंधन पर बोले सरना

By

Published : Mar 13, 2021, 5:34 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए समय नजदीक आता जा रहा है. तारीखों की घोषणा बैठक में नहीं हुई है, लेकिन कयासों का बाजार गर्म है. ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं कि अबकी बार मनजीत सिंह जीके और सरना खेमा, बादल दल को हराने के लिए मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि "संगत के साथ धोखा नहीं करूंगा."

जीके से गठबंधन पर बोले सरना
'जिन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, उन्हें नहीं लड़ना चाहिए चुनाव'
सरना ने कहा जितने भी लोगों पर या पार्टियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उनको चुनाव लड़ना ही नहीं चाहिए. जिन लोगों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं या मामले चल रहे हैं, उनको पहले 4 साल का इंतजार करना चाहिए ताकि कोर्ट उन्हें क्लीन चिट दे. अगर क्लीन चिट न मिले तो उन्हें आगे भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. जागो पार्टी से किसी भी तरह के गठबंधन पर उन्होंने कहा आने वाले दिनों में वह जो भी कुछ करेंगे संगत के सामने करेंगे.
मनजीत सिंह घोटालों के लिए ज़िम्मेदार
सरना ने कहा कि मनजीत सिंह जीके के कार्यकाल में हुए घोटालों में सबसे पहले ऑफिस बीयरर ज़िम्मेदार हैं और उसके बाद इसमें प्रधान और जनरल सेक्रेटरी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि वह भी दिल्ली कमेटी पर राज कर चुके हैं और इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि बिना प्रधान और जनरल सेक्रेटरी की मंजूरी के कोई भी घपला मुमकिन नहीं है. इसीलिए दोनों पर मामले भी अलग-अलग दर्ज हुए हैं. उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल में स्कूल बर्बाद हुई जिसका कारण भी ये बताने में असमर्थ होंगे.
क्या होंगे मुद्दे!
सरना ने कहा कि अगर वह चुनकर आते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा होगी. उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल में गुरुबानी का प्रचार और प्रसार एक भी बार नहीं हुआ है, लेकिन सरना खेमा उस पर ध्यान देगा. गुरुद्वारा प्रबंध में सुधार करना है और नियम ऐसे बनाने हैं कि सिफारिशों की गुंजाइश ही न रहे. इस सवाल पर की कमेटी में पैसा ही नही है तो ये कैसे मुमकिन होगा, सरना ने कहा कि कमेटी में पैसा बहुत है लेकिन चोरी-चकारी से तो कोई पैसा नहीं बचता.
किडनी डायलिसिस अस्पताल की सच्चाई आएगी बाहर
किडनी डायलिसिस अस्पताल पर सरना ने कहा कि इसकी सच्चाई संगत को पता है. उन्होंने कहा कि जब तक उनके पास इससे सम्बंधित एग्रीमेंट नहीं आ जाता तब तक वो इस पर कुछ नहीं बोलेंगे. हालांकि ये ज़रूर कहेंगे कि कुछ ही दिनों में सच्चाई बाहर आ जाएगी.
वोटिंग लिस्ट का नहीं कोई मुद्दा
वोटिंग लिस्ट के मुद्दे पर सरना ने कहा कि उन्होंने खुद अपने वार्ड के 4100 वोट कटवाए थे, लेकिन ये वोट फिर वोटिंग लिस्ट में आ गए. अब जबकि आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की देखरेख में पूरा काम किया जा रहा है तब उन्हें विश्वास है कि काम पारदर्शी तरीके से हो रहा है. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट पर सवाल उठाना बादल खेमे का काम है क्योंकि अब वह इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर पा रहे हैं.
बादल दल और बीजेपी के अलग होने का मिलेगा फायदा!
बादल दल और बीजेपी के अलग होने की बात पर सरना ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा अभी यह दावा कर रहे हैं कि भाजपा का उन्हें पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह कुछ नहीं कह सकते, लेकिन यह जरूर बता सकते हैं कि उनकी तैयारियां पूरी हैं और शिरोमणि अकाली दल दिल्ली अबकी बार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों में मेजॉरिटी में आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details