नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के इसे लेकर किए गए ट्वीट के बाद कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई पहुंची है. लेकिन अब भी कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है. दिल्ली सरकार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 8 बजे दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता कुछ ऐसी है:
दिल्ली के सरकारी अस्पताल मेंऑक्सीजन की उपलब्धता
जानिए दिल्ली के इन बड़े अस्पतालों में कितना बचा है ऑक्सीजन - दिल्ली के बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्धता की स्थिति
दिल्ली सरकार की मानें तो मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई तो हुई है, लेकिन किल्लत अब भी बनी हुई है. देखिए दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में सुबह 8 बजे तक ऑक्सीजन उपलब्धता कितनी रही है.
निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के हाल.
दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्धता
दिल्ली सरकार की मानें, तो रात से सुबह के बीच हुई सप्लाई पर्याप्त नहीं है. कई अस्पतालों में मौजूदा स्टॉक कुछ ही घंटों का है, जो आज शाम या देर रात तक खत्म हो जाएगा. जब तक दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा नहीं बढ़ेगा, हालात ऐसे ही रहेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार केंद्र से मांग कर रही है कि हर दिन 700 मीट्रिक टन की सप्लाई होनी चाहिए, जो सप्लाई अभी करीब 300 मीट्रिक टन है.
Last Updated : Apr 21, 2021, 7:11 PM IST