नई दिल्ली:दिल्ली में आई प्राकृतिक आपदा के बाद लोग पूरी तरह से बेघर हो गए हैं. लोगों ने अपने घर को छोड़ दिया है और राहत शिविर कैंप में ठहरने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत की टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों की समस्याओं को दिखा रही है. यह तस्वीर दिल्ली के राजघाट के समीप दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए राहत शिविर कैंप की है. इस कैंप में राजघाट के पास निचले इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से निकालकर शिफ्ट किया गया है.
राजघाट के पास दिल्ली सरकार के द्वारा बनाए गए राहत शिविर कैंपों का टीम ने जायजा लिया. लोगों से बातचीत की और उनसे जाना कि किस तरह के हालात यहां हैं और क्या सुविधाएं उनको दी जा रही है. लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से तो मदद दी जा रही है लेकिन पर्याप्त मात्रा में नहीं. सामाजिक संस्था के लोग मदद के लिए आ रहे हैं. कुछ लोग यहां से गुजर रहे है वह अपने घरों से खाना-पीना लेकर आ रहे हैं. सरकार की ओर से जो खाना दिया जा रहा है उसका कोई टाइम नहीं है.
गर्मी में नहीं है पंखों का इंतजाम:राहत शिविर कैंप में रह रहे जफर आलम ने बताया कि सरकार की तरफ से कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही है. सुविधाएं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. पिछले दो-तीन दिनों से पानी भी नहीं आ रहा है. कई बार एसडीएम से शिकायत भी कर चुके हैं. हमारी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मांग है कि यहां पर लाइट और पंखे की व्यवस्था कराई जाए. रात में बहुत गर्मी रहती है. छोटे-छोटे बच्चे हैं कभी-कभी दूध आती है, छोटे बच्चों के लिए दूधबहुत आवश्यकता होती है. लोगों को यहां पर्याप्त मात्रा मेंभोजन पानी भी नहीं मिल रहा है.