नई दिल्ली: राजधानी में 23 रुपये 90 प्रति किलो मिलने वाली प्याज में पिछले दिनों में कमी देखने को मिली, जिस पर सीएम केजरीवाल ने कहा है कि पहले सभी विधानसभा क्षेत्रों में वैन से प्याज की बिक्री की जा रही थी, वहीं अब हर वार्ड में वैन से प्याज मुहैया कराई जाएगी.
हर वार्ड में मिलेगी सस्ती प्याज दिल्ली में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से 23.90 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 400 राशन दुकानों और 70 मोबाइल वैन्स के जरिए प्याज मुहैया कराया जा रहा था. 28 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने 70 प्याज की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. लेकिन हाल के दिनों में इस प्याज वितरण में कमी देखने को मिल रही है. बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने भी स्वीकार किया कि नेफेड की तरफ से उन्हें प्याज की सप्लाई नहीं हो पा रही है, इसलिए लोगों को मुहैया कराने में कमी आई है. लेकिन अब दिल्ली सरकार प्याज की सप्लाई बढ़ा रही है.
मोबाइल वैन ज्यादा सक्ससेफुल-सीएम केजरीवाल
सोमवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने फूड डिपार्टमेंट से पता किया है, उनका कहना था कि मोबाइल वैन्स ज्यादा सक्सेसफुल हो रहे हैं. इसलिए पहले जो एक वैन एक विधानसभा में जा रही थी, वहीं अब हर एक वार्ड में प्याज के मोबाइल वैन्स भेजे जा रहे हैं. गौरतलब है कि सोमवार को ही खाद्य आयुक्त ने इसी मुद्दे पर राशन दुकानदारों की बैठक बुलाई थी, जिसमें राशन दुकानदारों ने उनके सामने प्याज वितरण में आने वाली अपनी समस्याएं रखी.
माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा यह निर्णय राशन दुकानदारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भी लिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा भी कि राशन दुकानों के जरिए प्याज वितरण को कम कर दिया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि सभी 280 वार्डस में मोबाइल वैन्स के जरिए प्याज वितरण की योजना कितनी सफल हो पाती है.