नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में पुलिस चौकी के कमरे में पुलिस कर्मियों के एक युवक की बल्ले से पिटाई का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. वीडियो नोएडा पुलिस के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि यह सवा साल पहले का है, जिस वक्त सेक्टर-144 पुलिस चौकी सूरजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता था. इस मामले में उस वक्त दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी.
पूछताछ के नाम पर थर्ड डिग्री का प्रयोग करने वाली नोएडा पुलिस के इस वीडियो का अब वायरल किए जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं, जिस समय का वीडियो है उस समय पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह थे और अब कुछ दिनों पहले ही लक्ष्मी सिंह ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर बनी है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में पुलिस कर्मी एक युवक को बल्ले से लगातार पीट रहे हैं. जांच में पता चला कि यह 2021 के अक्तूबर में 55 लाख की लूट से जुड़े मामले में हुई पूछताछ का है. जिसमें एक कार चालक राजेश अपने मालिक कारोबारी विष्णु गुप्ता का 55 लाख रुपए दिल्ली किसी को देने ले जा रहा था. इस दौरान एक्सप्रेस वे एटवांट बिल्डिंग के पास बदमाशों ने लूट लिया. इसकी सूचना के बाद मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे और चालक के लगातार बदलते बयान के बाद उससे चौकी पर ले जाकर पूछताछ की थी. उस समय पुलिस ने आरोपी को दिए गए third-degree का वीडियो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बनाया था, जो अब जाकर वायरल हुआ है.