नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन स्कीम लागू करने का ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर दिया है. यह नियम 4 से 15 नवंबर के बीच लागू होगा. यह ऑड ईवन 12 दिनों के लिए लागू होगा.
इसके तहत दिल्ली में 6 दिन ईवन नंबर वाली गाड़ियां और शेष 6 दिन ऑड नंबर वाली गाड़ियां सड़कों पर प्रतिबंधित रहेंगी. 4 नवंबर को ईवन नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी जैसे- 2,4,6,8,10. वहीं, 5 नवंबर को ऑड नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी. जैसे- 3,5,7,9,11.
आस-पास के राज्यों में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली गैस चेंबर बन जाता है. इसी को रोकने के लिए राजधानी में ऑड-ईवन स्कीम लागू की गई है.