नई दिल्लीःराजधानीदिल्ली के स्कूलों में नर्सरी दाखिले का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नर्सरी दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक 18 फरवरी से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पहली लिस्ट 20 मार्च तक जारी
वहीं दाखिला फॉर्म जमा करने के लिए 4 मार्च आखिरी तारीख है. वहीं शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी की गई दिशा-निर्देश के मुताबिक के दाखिले के लिए पहली लिस्ट 20 मार्च तक जारी की जाएगी, जबकि दूसरी लिस्ट 25 मार्च को जारी होगी.