दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनता पर बोझ! साउथ MCD के लोगों से वसूला जाएगा प्रोफेशनल टैक्स - वित्तीय बजट

साउथ एमसीडी की जनता पर एक और भार पड़ने वाला है. अब इलाके में रहने वाले लोगों से प्रोफेशनल टैक्स की वसूली की जाएगी. टैक्स वसूलने का फैसला स्टैंडिंग कमेटी बैठक में की गई.

Now people will be charged professional tax in South MCD
साउथ एमसीडी बैठक

By

Published : Feb 29, 2020, 10:58 AM IST

नई दिल्लीः साउथ एमसीडी के इलाके में रहने वाले लोगों से अब प्रोफेशनल टैक्स की वसूली की जाएगी. पहले बजट में इसे मंजूरी नहीं मिलने के बाद बीते दिन साउथ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी ने इस पर मुहर लगा दी है. दलील दी जा रही है कि साउथ एमसीडी की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है, ऐसे में आय बढ़ाने के लिए ऐसे फैसले लेना जरूरी हो गया है.

एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक

निगम की स्टैंडिंग कमेटी बैठक में इसे मंजूरी दी गई. स्टैंडिंग कमेटी सदस्य शिखा राय ने ये कह कर विरोध किया कि पहले निगम को टैक्स का दायरा बढ़ाना चाहिए. इससे उनका मतलब था कि जो लोग टैक्स दे रहे हैं उन्हीं पर ज्यादा बोझ ना डालकर और लोगों को भी इसमें शामिल करना चाहिए. कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने जवाब में कहा कि निगम उस दिशा में भी प्रयास कर रही है.

20000 रुपए कमाने वाले आएंगे दायरे में

निगम में एडिशनल कमिश्नर रणधीर सहाय ने बताया कि आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रोफेशनल टैक्स लगाया जा रहा है. इसके दायरे में 20000 रुपए प्रति माह से ज्यादा की कमाई करने वाले लोग आएंगे. जो लोग 20 से 50000 तक की आय करते हैं उन्हें 150 रुपए प्रतिमाह देना होगा. 50000 से ज्यादा की आय वालों को 200 रुपए चुकाने होंगे.

बजट में भी रखा गया था प्रस्ताव

बता दें कि इससे पहले साउथ एमसीडी के वित्तीय बजट में भी प्रोफेशनल टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा गया था. हालांकि बाद में नेता सदन के भाषण में इसे नकारा गया था. कुछ लोगों ने इसे चुनाव के मद्देनजर लिया गया फैसला भी बताया था. अब चुनाव बीत जाने के बाद निगम में इस फैसले पर मुहर लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details