नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है. आईसीएमआर और दिल्ली सरकार की मंजूरी के बाद हॉस्पिटल में नई बनी मॉलिक्यूलर माइक्रोबायोलॉजी लैब में सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे. खास बात है कि किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की रिपोर्ट यहां महज 2 घंटे में मिल जाएगी.
उत्तर रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल में शुरू हुई कोरोना टेस्टिंग, 2 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सेंट्रल हॉस्पिटल में कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि यहां एक दिन में 300 टेस्ट तक किए जा सकते हैं. इसमें एक शिफ्ट में 100 से 120 टेस्ट तक किए जाने की क्षमता है.
एक शिफ्ट में 100 से ज्यादा टेस्ट करने की क्षमता
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ये सही है कि सेंट्रल हॉस्पिटल में कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि यहां एक दिन में 300 टेस्ट तक किए जा सकते हैं. इसमें एक शिफ्ट में 100 से 120 टेस्ट तक किए जाने की क्षमता है. इससे रेलवे बेनिफिसियरीज को जल्दी ही संक्रमण के विषय में पता चल सकेगा और उनका इलाज हो सकेगा.
बता दें कि इससे पहले रेलवे हॉस्पिटल में जाने वाले लोगों के सैंपल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा जाता था. जहां से रिपोर्ट आने में 24 से 48 घंटे तक लग जाते थे. रेलवे के इस अस्पताल में आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सुविधा पहले ही मौजूद है. टेस्टिंग शुरू होने के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रेलवे के हाथ और मजबूत हो जाएंगे.