दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD नीलाम करेगी 132 प्लॉट्स, विपक्ष के सभी आरोप निराधार - नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी जमीन

नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन (Standing Committe Chairman Jogiram Jain) का कहना है कि इस योजना के तहत न सिर्फ निगम को वित्तीय फायदा होगा बल्कि आर्थिक बदहाली से निकलने में भी सहायता मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं पूरी तरह से निराधार हैं.

नॉर्थएमसीडी
नॉर्थएमसीडी

By

Published : Nov 30, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 7:37 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ MCD आर्थिक बदहाली से पैदा हुई परेशानियों को खत्म करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. अब निगम संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर (Sanjay Gandhi Transport Nagar) में स्थित अपने 132 प्लॉट्स को ई-नीलामी के जरिए 99 साल के लिए लीज पर देने जा रही है, इस प्रस्ताव को स्टैंडिंग कमेटी में पास कर दिया गया है. इनमें हर प्लाट का क्षेत्रफल कम से कम 200 वर्ग मीटर है और इनकी कीमत दो करोड़ 20 लाख न्यूनतम निगम के द्वारा रखी गई है.

स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन (Standing Committe Chairman Jogiram Jain) का कहना है कि इस योजना के तहत ना सिर्फ निगम को वित्तीय फायदा होगा बल्कि आर्थिक बदहाली से निकलने में भी सहायता मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं पूरी तरह से निराधार हैं.

नॉर्थ MCD नीलाम करेगी 132 प्लॉट्स



नॉर्थ MCD वर्तमान में आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निगम कर्मचारियों को लगभग दो महीने से वेतन नहीं मिला है और बड़ी संख्या में कर्मचारी न सिर्फ हड़ताल पर जा रहे हैं बल्कि कर्मचारी संगठन द्वारा इसको लेकर नाराजगी भी व्यक्त की जा चुकी है. इस बीच नॉर्थ MCD की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में एक अहम प्रस्ताव पारित किया गया है.

ये भी पढ़ें-'SEX' वाली Scooty ने किया परेशान, छात्रा के लिए चलाना मुश्किल

इस प्रस्ताव को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. इस प्रस्ताव के तहत नॉर्थ MCD संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर (Sanjay Gandhi Transport Nagar) में अपने अंतर्गत आने वाले 132 प्लॉट्स की नीलामी करने जा रही है. इन सभी प्लॉट्स को 99 साल के लिए निगम ने लीज पर देने की योजना बनाई है. इसको लेकर स्टैंडिंग कमेटी में प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है. इन सभी 132 प्लॉट्स का क्षेत्रफल अलग-अलग है. हर प्लॉट का क्षेत्रफल कम से कम 200 वर्ग मीटर है जिसकी कीमत दो करोड़ 20 लाख रुपये रखी गई है.



नॉर्थ MCD की स्टैंडिंग कमेटी (North MCD Standing Committee) के चेयरमैन जोगीराम जैन ने बताया कि निगम वर्तमान में जिस आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है. ऐसे में निगम को इस तरह की योजना लागू करनी पड़ रही हैं. संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर (Sanjay Gandhi Transport Nagar) में इन सभी 132 प्लॉट्स को खाली कराने के लिए नगर निगम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. बीते दिनों निगम द्वारा सख्त एक्शन चलाया गया. इन सभी 132 प्लॉट में से बड़ी संख्या प्लॉट के ऊपर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था जो कि इसके ऊपर ढाबे खोल लिए थे. कुछ लोगों ने बड़ी संख्या में झुग्गियां डाल ली थी. जिसके बाद नगर निगम के द्वारा एक्शन लेकर इन सभी प्लॉट्स को खाली कराया गया.


ये भी पढ़ें-पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में आप की महिला पार्षदों ने मेयर की ओर फेंकी चूड़ियां

जोगी राम जैन (Jogi Ram Jain) ने बताया कि निगम ने अपने प्रयासों से इन सभी प्लॉट खाली कराया और अब आर्थिक स्थिति को सुधारने के मद्देनजर निगम इन सभी प्लॉट्स को ई-नीलामी (plots e-nilami) के जरिए 99 साल की लीज पर देने जा रही है. यह प्रस्ताव पिछले दो बार से स्टैंडिंग कमेटी में आ रहा था. लेकिन किन्हीं तकनीकी कारणों की वजह से इसे पास नहीं किया गया. अब इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

प्रस्ताव पर अमल करने के बाद निगम को ना सिर्फ वित्तीय फायदा होगा बल्कि अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में भी मदद मिलेगी. जहां तक विपक्ष के द्वारा पूरी योजना के संबंध में उठाए जा रहे सवालों के बारे में बात की है तो सभी सवाल निराधार हैं. संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर (Sanjay Gandhi Transport Nagar) में सभी 132 प्लॉट शुरू से ही लीज पर देने के लिए थे. जिन्हें अब निगम अपनी खराब आर्थिक स्थिति को देखते निगम लीज पर देने जा रही है. ताकि इन सभी प्लॉट्स का सही इस्तेमाल किया जा सके और निगम को वित्तीय फायदा भी हो.

Last Updated : Nov 30, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details