नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी में आज स्टैंडिंग कमेटी की बेहद महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. दरअसल आवारा पशुओं ओर अवैध डेरी की समस्या नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या है. जिसको लेकर एमसीडी अब नई नीति बनाने जा रही है. नई नीति को लेकर क्लोजर रिपोर्ट निगम अधिकारी 15 दिसंबर को दाखिल करेंगे. जिसके बाद यह नई नीति लागू की जाएगी.
आवारा पशुओं की समस्या के निस्तारण के लिए निगम इन दिनों काफी तेज गति से काम कर रही है. देखने वाली बात होगी कि नई नीति कितनी कारगर सिद्ध होती है. साथ ही आज स्टैंडिंग कमेटी में निगम ने एक बेहद महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया. जिसके अंतर्गत निगम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ एक नई योजना पर काम करेगी ओर इस योजना के तहत निगम में व्याप्त कूड़े की समस्या का पूर्णता निस्तारण किया जाएगा. जिससे निगम को ना सिर्फ वित्तिय फायदा होगा बल्कि निगम के ऊपर किसी प्रकार का आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा.