नई दिल्लीः मिड डे मील को लेकर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के द्वारा भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि निगम अपने स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों के प्रति गंभीर और संवेदनशील है. छात्रों तक सभी प्रकार की सुविधाएं भलीभांति तरीके से पहुंचे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
मेयर ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा कुछ तकनीकी पेंच फंसाए जाने के कारण अभी तक निगम के विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को मिड डे मील के तहत सुविधा नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर लगातार दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री और संबंधित अधिकारी से बात भी की जा रही है, ताकि जल्दी ही समस्या का समाधान निकले और बच्चों को मिड डे मील के तहत राशन की सुविधा उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ेंः- AAP का आरोप: स्कूली बच्चों को सूखा राशन नहीं दे रही नॉर्थ एमसीडी