नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्मशान घाटों के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम और केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. मेयर ने बताया कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शमशान घाटों के लिए रीयल टाइम मॉनिटरिंग प्रणाली व केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्णय किया है.
आसानी से मिलेगी जानकारी
मेयर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में सभी छोटे बड़े श्मशान घाटों को इस इंटीग्रेटेड सिस्टम से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि रीयल टाइम मॉनिटरिंग प्रणाली के माध्यम से नागरिक किस श्मशान घाट में शवदाह के लिए कितनी जगह उपलब्ध है, उसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसी तरह की एक इंटीग्रेटेड प्रणाली कब्रिस्तानों के लिए भी बनाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.