नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सातों सीट पर 12 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख निकल चुकी है. मंगलवार को अंतिम दिन तक यहां कुल 349 उम्मीदवारों ने 439 नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं, बुधवार यानि 24 अप्रैल को इन नामों की स्क्रूटनी होगी जिसके बाद चुनाव कार्यालय वैध उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा.
पर्चों की होगी जांच
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि स्क्रूटनी के दिन चुनाव अधिकारी उम्मीदवारों द्वारा दिए गए पर्चे की जांच करेंगे और इसी दिन ये तय किया जाएगा कि कौन-कौन उम्मीदवार चुनाव लड़ने के पात्र हैं.
अधिकारी ने बताया कि अभी के समय में कई सीटों पर एक उम्मीदवार ने अपने नाम से कई नामांकन भरे हैं. स्क्रूटनी के वक्त इन सभी नामांकनों को मर्ज किया जाएगा. साथ ही ये जांच की जाएगी कि किसी ने अपने हलफनामें में कोई कमी या गलती तो नहीं छोड़ी है.