नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नर पद पर लक्ष्मी सिंह को तैनात कर दिया गया है. साथ ही यूपी में इस पद तक पहुंचने वाली वे पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. तैनाती के महज 24 घंटे बाद ही आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की.
उन्होंने बैठक में साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध और यातायात से संबंधित सहित अन्य बिंदुओं पर गहनता से चर्चा कर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं, जिसमें अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता रखी जाएगी.
बैठक में हुई चर्चा
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट का चार्ज संभालते ही अपराध नियंत्रण के लिए अधिकारियों के साथ संवाद व विस्तृत चर्चा की जा रही है. इसमें पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट कार्यालय सूरजपुर में तीनों जोन के डीसीपी, डीसीपी ट्रेफिक, डीसीपी क्राइम, एडीसीपी , एसीपी के साथ मीटिंग कर सभी का परिचय लिया. अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए कमिश्नरेट में क्राइम मैपिंग, महिला संबंधी अपराध पर अंकुश, यातायात व्यवस्था जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की.