नई दिल्ली/नोएडा:ईद-उल-जुहा (बकरीद) के त्योहार को देखते हुए जगह-जगह पर लोगों द्वारा नमाज अदा की जाएगी. इस दौरान यातायात प्रभावित ना हो इसके लिए ट्रैफिक विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई. जिसमें कहा गया है कि 29 जून 2023 को ईद-उल-जुहा की नमाज के अवसर पर उद्योग मार्ग स्थित जामा मस्जिद तथा सूरजपुर मस्जिद के आस-पास पड़ने वाले मार्गों पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा. वहीं डीजीपी ट्रैफ़िक प्रीति यादव ने कहा कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के कई रूट रहेंगे डायवर्जन:
- गोल चक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी, झुण्डपुरा (उद्योग मार्ग) पर डियूटी लगाकर यातायात का संचालन किया जाएगा. सेक्टर-06 चौकी से ई-23 सेक्टर-08 तक मार्ग पर यातायात का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा.
- हरौला चौक से शिवानी फर्नीचर जाने वाला मार्ग हरौला पुलिस चौकी से शिवानी फर्नीचर तक मार्ग पर आई-66 सेक्टर-09 तिराहा से शिवानी फर्नीचर चौक तक यातायात का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा.
- सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा.
- जे0पी0 कट से ए-19 सेक्टर-8 तक मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा.
- सूरजपुर घण्टा चौक से कस्बा सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर आवश्यकतानुसार यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा
ट्रैफिक द्वारा दिया गया सुझाव:
- नोएडा के झुण्डपुरा चौक से गोलचक्कर चौक की ओर आने वाले वाहन झुण्डपुरा चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- शिवानी फर्नीचर चौक से नयाबांस की ओर आने वाले वाहन शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- नया बांस से शिवानी फर्नीचर चौक की ओर जाने वाले वाहन नयाबांस से रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- सूरजपुर घण्टा चौक से मोजर बियर गोलचक्कर से कस्बा चौकी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.