एनआईआरएफ में दिल्ली के इन शैक्षणिक संस्थानों का दबदबा, मिरांडा हाउस कॉलेज लगातार छह वर्ष से पहले स्थान पर कायम
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 (एनआईआरएफ) की रिपोर्ट जारी कर दी है. वहीं छठी बार मिरांडा हाउस कॉलेज पहले स्थान पर बना हुआ है.
एनआईआरएफ में दिल्ली के इन शैक्षणिक संस्थानों का दबदबा
By
Published : Jul 15, 2022, 8:20 PM IST
नई दिल्ली:केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 (एनआईआरएफ) की रिपोर्ट जारी कर दी है. इस वर्ष भी ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास को देश का बेस्ट शैक्षणिक संस्थान चुना गया है. वहीं जारी की गई एनआईआरएफ रैंकिंग में दिल्ली में स्थित शैक्षणिक संस्थान में यूनिवर्सिटी कैटेगरी में इस वर्ष भी जेएनयू दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा टॉप टेन कॉलेज की कैटेगरी में लगातार छठी बार मिरांडा हाउस कॉलेज पहले स्थान पर बना हुआ है.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 जारी कर दी है. ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली लगातार दूसरे वर्ष चौथे स्थान पर बना हुआ है. वहीं यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय लगातार दूसरे वर्ष दूसरे स्थान पर है जबकि जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रैंकिंग में सुधार हुआ है. जहां वर्ष 2021 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया छठें नंबर पर था. वर्ष 2022 की रैंकिंग में 3 स्थान पर पहुंच गया है.
कॉलेज रैंकिंग में डीयू के पांच कॉलेज टॉप टेन मेंः वहीं कॉलेज रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय के पांच कॉलेज टॉप टेन में शामिल हैं. जिसमें पहले स्थान पर मिरांडा हाउस कॉलेज, दूसरे स्थान पर हिन्दू कॉलेज, पांचवें स्थान पर एलएसआर , सातवें स्थान पर एआरएसडी, दसवें स्थान पर केएमसी है. इधर इस वर्ष की कॉलेजों की टॉप टेन सूची से सेंट स्टीफेंस कॉलेज बाहर हो गया है. मालूम हो कि वर्ष 2021 की रैंकिंग में पहले स्थान पर मिरांडा हाउस, दूसरे स्थान पर एलएसआर, 8वें स्थान पर सेंट स्टीफेंस कॉलेज, 9वें स्थान पर हिन्दू कॉलेज और 10वें स्थान पर एसआरसीसी था.
जेएनयू दूसरे स्थान परःजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री डी. पंडित ने एनआईआरएफ रैंकिंग में यूनिवर्सिटी श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल करने पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सब कुछ छात्रों, शिक्षकों और जेएनयू के सभी शुभचिंतकों की वजह से मुमकिन हो पाया है. यूनिवर्सिटी कैटेगरी में जामिया मिल्लिया इस्लामिया एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में छठें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि हर स्तर पर विश्वविद्यालय लगातार बेहतर कर रहा है. जहां एनआईआरएफ रैंकिंग में 2016 में 83 वें स्थान पर था. छह वर्ष के अंतराल में विश्वविद्यालय देश के टॉप थ्री यूनिवर्सिटी की श्रेणी में पहुंच गया है. यह सब कुछ शिक्षकों, छात्रों और नॉन टीचिंग स्टाफ की मेहनत की बदौलत हुआ है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.