नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में गुरुवार को कुल नौ प्रस्ताव पास किए गए. इन प्रस्तावों के साथ ही निगम की 23 सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी का रास्ता भी साफ हो गया. इसके अलावा कई सालों से सैलरी के लिए परेशान हरदयाल लाइब्रेरी के कर्मचारियों को जल्द सैलरी देने के उद्देश्य से हरदयाल मैनेजमेंट कमेटी के गठन का प्रस्ताव भी पास किया गया. मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि हरदयाल लाइब्रेरी को एमसीडी की ओर से दी गई ग्रांट का सदुपयोग नहीं हुआ और कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी गई है.
एक प्रस्ताव को रेफर बैक किया: उन्होंने कहा कि ऐसे में कर्मचारियों के हितों को देखते हुए हरदयाल लाइब्रेरी मैनेजमेंट कमेटी के प्रस्ताव को पास किया है. वहीं सदन की बैठक में आज 10 एजेंडे पेश किए गए, जिनमें से सर्वसम्मति के साथ नौ प्रस्ताव पास किए गए. इसमें टोल टैक्स संबंधी एजेंडे को रेफर बैक किया गया.
डोर स्टेप डिलीवरी रहा महत्वपूर्ण प्रस्ताव: बैठक के बाद सिविक सेंटर में मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि आज काफी महत्वपूर्ण विषयों जैसे सफाई व्यवस्था, पार्क, आवारा जानवर, स्कूलों सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान नगर निगम में कई प्रस्ताव भी पेश किए गए. उनमें से सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव डोर स्टेप डिलीवरी का रहा. हमने हाल ही में घोषणा की थी कि अब दिल्ली सरकार की तर्ज पर डोर स्टेप डिलीवरी एमसीडी में भी शुरू की जा रही है.