दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD सदन की बैठक में नौ प्रस्ताव पास, 23 सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी का रास्ता साफ - पार्षदों के भत्ते में बढ़ोतरी

दिल्ली में गुरुवार को निगम निगम के सदन की बैठक हुई, जिसमें कई प्रस्ताव पास किए गए. इसमें सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी और पार्षदों के भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव सबसे अहम रहा.

Nine proposals passed in MCD House meeting
Nine proposals passed in MCD House meeting

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 10:55 PM IST

मेयर शैली ओबरॉय

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में गुरुवार को कुल नौ प्रस्ताव पास किए गए. इन प्रस्तावों के साथ ही निगम की 23 सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी का रास्ता भी साफ हो गया. इसके अलावा कई सालों से सैलरी के लिए परेशान हरदयाल लाइब्रेरी के कर्मचारियों को जल्द सैलरी देने के उद्देश्य से हरदयाल मैनेजमेंट कमेटी के गठन का प्रस्ताव भी पास किया गया. मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि हरदयाल लाइब्रेरी को एमसीडी की ओर से दी गई ग्रांट का सदुपयोग नहीं हुआ और कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी गई है.

एक प्रस्ताव को रेफर बैक किया: उन्होंने कहा कि ऐसे में कर्मचारियों के हितों को देखते हुए हरदयाल लाइब्रेरी मैनेजमेंट कमेटी के प्रस्ताव को पास किया है. वहीं सदन की बैठक में आज 10 एजेंडे पेश किए गए, जिनमें से सर्वसम्मति के साथ नौ प्रस्ताव पास किए गए. इसमें टोल टैक्स संबंधी एजेंडे को रेफर बैक किया गया.

डोर स्टेप डिलीवरी रहा महत्वपूर्ण प्रस्ताव: बैठक के बाद सिविक सेंटर में मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि आज काफी महत्वपूर्ण विषयों जैसे सफाई व्यवस्था, पार्क, आवारा जानवर, स्कूलों सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान नगर निगम में कई प्रस्ताव भी पेश किए गए. उनमें से सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव डोर स्टेप डिलीवरी का रहा. हमने हाल ही में घोषणा की थी कि अब दिल्ली सरकार की तर्ज पर डोर स्टेप डिलीवरी एमसीडी में भी शुरू की जा रही है.

लोगों को मिलेगी राहत:इसके तहत ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी न रखने वाले और ऑफिस जाने के झंझट से बचने वाले लोगों के लिए डोर स्टेप डिलीवरी योजना शुरू की जाएगी. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर (155305) भी जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल करके दिल्ली की जनता मोबाइल सहायक को फोन कर अपने घर पर बुला सकेगी और जो भी दिक्कतें हैं, उन्हें घर बैठे सुलझा सकेगी. यह प्रस्ताव दिल्लीवासियों को काफी राहत देगा. बैठक में पार्षदों के भत्ते में बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव पास किया गया.

दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में यह प्रस्ताव हुए पास-

  1. डोर स्टेप डिलीवरी योजना को लागू करना
  2. हरदयाल लाइब्रेरी की मैनेजमेंट कमेटी का गठन
  3. पेट्स, डॉग्स का रिजस्ट्रेशन
  4. गुलाबी बाग में ड्रेन का निर्माण
  5. डाटा एंट्री ऑपरेटर को एक्सटेंशन देना
  6. मेडिकल गैस संबंधी प्रस्ताव
  7. मलिकपुर आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की शिफ्टिंग
  8. पार्षदों के प्रति बैठक अलाउंस में बढ़ोतरी
  9. एक काउंसलर की छुट्टी का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें-16 साल बाद MCD पार्षदों के भत्ते में 833% बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पास, BJP ने AAP पर बोला हमला

यह भी पढ़ें-Delhi Door Step Service: दिल्‍लीवासियों को घर बैठे मिलेंगी MCD की ये 23 सेवाएं, अब नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर

ABOUT THE AUTHOR

...view details