नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रही है. दिल्ली पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने उत्तरी व दक्षिणी दिल्ली रोड डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले 2 महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के लिए 39.16 करोड़ रुपए के परियोजना को मंजूरी दे दी है. इसके तहत महरौली-महिपालपुर रोड पर अंधेरिया मोड से एनएच-48 व बाहरी रिंग रोड पर शहीद कैप्टेन विक्रम बत्रा फ्लाईओवर से बुरारी फ्लाईओवर तक की सड़कों को नया किया जाएगा.
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की सड़कों को सुंदर,सुरक्षित व वर्ल्ड-क्लास बनाने के विज़न के तहत सरकार दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है. दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के अपने विज़न के तहत हम राजधानी की सड़कों का विशेषज्ञों से सर्वे करवा रहे है, ताकि दिल्ली की सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए उनका ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा सकें. सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ इनके सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन सुनिश्चित किया जाए और दिल्ली की सड़कों को हाई क्वालिटी की सड़कें बनाया जाए.
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. दिल्ली में कई सड़कें पुरानी हो चुकी है. इस कारण उसकी ऊपरी सतह पर दरार आदि देखने को मिली है, जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में अवरुद्ध हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार द्वारा इसके सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.