नई दिल्ली:लॉकडाउन में महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाली सैनिटरी पैड की किल्लत काफी देखने को मिल रही है. ऐसा इसलिए कि इसे आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में नहीं रखा गया था. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी गरीब परिवार की महिलाओं को हो रही है. इस समस्या को देखते हुए नई दिल्ली की जिला पुलिस की महिला पुलिसकर्मी और बैंगलोर स्थित फैशन डिजाइनर प्रियाल भारद्वाज और प्रज्ञा आनंद ने साथ मिलकर जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड बांटे.
नई दिल्ली जिला पुलिस की अनूठी पहल, महिलाओं को बांटे सैनिटरी पैड्स
लॉकडाउन के इस कठिन दौर में नई दिल्ली की जिला पुलिस टीम गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड बांट रही है. उनकी इस पहल में दिल्ली और बैंगलोर स्थित फैशन डिजाइनर प्रियाल भारद्वाज और प्रज्ञा आनंद भी सहयोग दे रही है.
स्वच्छता उत्पाद पहुंचने में कठिनाई
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को मासिक धर्म के वक्त स्वच्छता उत्पादों के लिए उचित पहुंच और सामर्थ्य के लिए अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे निपटने के लिए नई दिल्ली की जिला पुलिस ने जरूरतमंद प्रत्येक महिला को सैनिटरी पैड देने की अपनी पहल में दिल्ली और बैंगलोर स्थित फैशन डिजाइनर प्रियाल भारद्वाज के साथ हाथ मिलाया. फैशन डिजाइनर प्रियाल भारद्वाज और प्रज्ञा आनंद समेत एसीपी चाणक्यपुरी ने महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किये.