नई दिल्ली: एनडीएमसी ने ई-वेस्ट डिस्पोजल के लिए ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से लोग अपना इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट बेच सकेंगे. लोग एनडीएमसी के वेबसाइट पर जाकर या एनडीएमसी का सिटिजन ऐप की मदद से इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि अक्सर लोग ई-वेस्ट को इधर-उधर फेंक देते हैं या फिर कूड़ेवाले को दे देते हैं जो पर्यावरण के लिए हानिकारक होता है. अब लोग घर बैठे न सिर्फ ई-वेस्ट को सही से डिस्पोज कर सकेंगे बल्कि उन्हें उसकी अच्छी कीमत भी मिलेगी.
लोगों के घर से कलेक्ट करेंगे ई-वेस्ट
इसके लिए एनडीएमसी ने प्राइस रिसायकल के साथ करार किया है जो एप से बुकिंग के बाद लोगों के घर जाकर ना सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट कलेक्ट करेंगे बल्कि उसकी कीमत भी देंगे.