नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शनिवार को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया. इसके साथ ही अंगदान माह की शुरुआत भी की गई. इस मौके पर अस्पताल ने अंगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने और डॉक्टरों के अमूल्य योगदान का सम्मान करने के लिए अस्पताल परिसर में एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर सफदरजंग अस्पताल की तरफ से चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके अटूट समर्पण की सराहना की गई. वॉकथॉन में अधिकारियों, संकाय सदस्यों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और छात्रों की भागीदारी रही, जिन्होंने उत्साहपूर्वक इस उद्देश्य का समर्थन किया. वहीं लोगों को अंगदान के महत्व के बारे में जागरूक करने और इसके बारे में आम गलतफहमियों को दूर करने के साथ डॉ. अतुल गोयल ने लोगों को अंगदान करने की शपथ भी दिलाई.
उनके अलावा डॉ. वंदना तलवार ने नेशनल डॉक्टर्स डे 2023 की थीम 'सेलिब्रेटिंग रेजिलिएंस एंड हीलिंग हैंड्स' के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि नेशनल डॉक्टर्स डे, डॉ. बिधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है जो एक भारतीय चिकित्सक होने के साथ शिक्षाविद् और राजनेता भी थे. डॉ.रॉय ने 1948 से 1962 में अपनी मृत्यु तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था.