दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नज़फगढ़ सूर्या विहार के हर चौराहे को दिया गया शहीदों का नाम

सूर्या विहार कॉलोनी में मंगल पांडे, सुखदेव, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई अनेकों क्रांतिकारियों के नाम हर चौराहे पर देखने को मिल जाएंगे.

Name of the martyrs given to every intersection of Najafgarh Surya Vihar
नजफगढ़ सूर्या विहार

By

Published : Jan 27, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ सूर्या विहार कॉलोनी की हर गली-चौराहे पर शहीदों का नामों लिखा हुआ है. यहां की RWA ने एक ऐसी पहल की है कि हर गली चौराहे को शहीदों के नाम दिया गया है.

नजफगढ़ सूर्या विहार

सूर्या विहार कॉलोनी के RWA के सदस्य भी युवा हैं और उनकी युवा सोच के कारण ऐसा मुमकिन हो पाया है. कॉलोनी के प्रधान विवेक का कहना है कि आने वाली पीढ़ी इन नामों के जरिए हमारी शहीदों की कुर्बानियों को याद रखेगी. इन शहीदों के बारे में उनको पता होगा, इससे कॉलोनी के बच्चों में भी देशभक्ति की भावना जागृत रहेगी.

चौराहा

सूर्या विहार कॉलोनी में मंगल पांडे, सुखदेव, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई अनेकों क्रांतिकारियों के नाम हर चौराहे पर देखने को मिल जाएंगे.

Last Updated : Jan 27, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details