नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार से मुस्तफा भाई भी खासे परेशान हैं. निजामुद्दीन इलाके में रहने वाले मुस्तफा भाई पिछले दो दशक से भी लंबे समय से बीजेपी कार्यालय के बाहर कपड़ों के कुछ थाने रखकर बेचा करते हैं. चुनाव के दौरान जिस तरह कार्यालय में नेताओं, कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहता था, उनकी बिक्री भी खूब हो रही थी.
चुनावी नतीजे उम्मीदों के विपरीत रहे, तो मानो पार्टी के नेता- कार्यकर्ताओं से अधिक सदमा मुस्तफा भाई को लगा हो. वे पूरे दिन खाली बैठ बिता रहे हैं.
पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुस्तफा पिछले 20-25 वर्षों से कपड़ों की 15-20 थान लेकर सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक बैठे रहते हैं. इस उम्मीद के साथ की पार्टी के नेता कार्यकर्ता आएंगे. वे उनके कपड़े खरीदेंगे.
बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन की थी उम्मीद