दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्या गलवान से भारत ने अपना दावा छोड़ दिया, पीएम के बयान पर संजय सिंह - गलवान घाटी

पीएम मोदी के सर्वदलीय बैठक के दौरान दिए संदेश के बाद सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि गलवान घाटी पर भारत ने अपना दावा छोड़ दिया? अगर चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा ही नहीं किया तो चीन वार्ता किस विषय में चल रही है?

Mp sanjay Singh
सांसद संजय सिंह

By

Published : Jun 20, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच एलएसी पर विवाद के बीच बयानों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को पीएम मोदी के सर्वदलीय बैठक के दौरान दिए संदेश के बाद सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि गलवान घाटी पर भारत ने अपना दावा छोड़ दिया? अगर चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा ही नहीं किया तो चीन वार्ता किस विषय में चल रही है?

'चीन वार्ता किस विषय में चल रही है?'

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि क्या गलवान घाटी पर भारत ने अपना दावा छोड़ दिया? अगर चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा ही नहीं किया तो चीन वार्ता किस विषय में चल रही है? अगर कब्जा नहीं तो 2.5 KM चीन पीछे कहां से गया? हमारे 20 जवानों ने अपनी धरती आजाद कराने के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया, बीजेपी कह रही है कि सब ठीक है. ऑल इज वेल.

पीएम मोदी का संदेश

बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक की थी. उस दौरान उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में ना कोई सीमा में घुसा है और ना ही कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है.

लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर कर गए हैं. उनका एक शौर्य और ये बलिदान हमेशा हर भारतीय के मन में अमिट रहेगा.

Last Updated : Jun 20, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details