नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच एलएसी पर विवाद के बीच बयानों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को पीएम मोदी के सर्वदलीय बैठक के दौरान दिए संदेश के बाद सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि गलवान घाटी पर भारत ने अपना दावा छोड़ दिया? अगर चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा ही नहीं किया तो चीन वार्ता किस विषय में चल रही है?
'चीन वार्ता किस विषय में चल रही है?'
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि क्या गलवान घाटी पर भारत ने अपना दावा छोड़ दिया? अगर चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा ही नहीं किया तो चीन वार्ता किस विषय में चल रही है? अगर कब्जा नहीं तो 2.5 KM चीन पीछे कहां से गया? हमारे 20 जवानों ने अपनी धरती आजाद कराने के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया, बीजेपी कह रही है कि सब ठीक है. ऑल इज वेल.