नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अल्पसंख्यक समुदाय के नेता बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर उपस्थित रहीं प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष शाजिया इल्मी ने सराफत अली को पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें बीजेपी में शामिल कराया. सराफत अली एमसीडी में अधिकारी रहे हैं. वहां से वीआरएस लेने के बाद वे समाज सेवा के कार्यों में लंबे समय से सक्रिय हैं.
अल्पसंख्यक नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन 'मैं तहे दिल से पार्टी में स्वागत करती हूं'
सराफत अली के अलावा कई अन्य स्थानीय अल्पसंख्यक नेता भी बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर पार्टी में उनका स्वागत करते हुए शाजिया इल्मी ने कहा मोदी सरकार सभी तबके को बराबर का हक देने और अवसर प्रदान करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आप सभी भाई बहनों का मैं तहे दिल से पार्टी में स्वागत करती हूं. आपके आने से अल्पसंख्यक समुदाय में पार्टी की ताकत बढ़ेगी.
वहीं शामिल होने वाले नेताओं ने भी पार्टी के प्रति पूरा समर्थन व समर्पण दिखाया. सराफत अली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर शाजिया इल्मी के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक गोयल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद हारुन, महामंत्री मुस्तफा कुरैशी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यासिर जिलानी मौजूद रहे.