दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'2047 में मेरे सपनों का भारत' प्रतियोगिता में दिल्ली के 3.17 लाख से ज्यादा छात्रों-शिक्षकों ने लिया हिस्सा - आजादी की 100वीं वर्षगांठ को लेकर

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली के स्कूली बच्चों के लिए '2047 में मेरे सपनों का भारत' नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसके समापन समारोह पर शिक्षा मंत्री आतिशी पहुंची. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम अपने छात्रों के आत्मविश्वास और विजन की बदौलत, 2047 तक भारत को जरूर एक वैश्विक शक्ति और ग्लोबल लीडर में बदल देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में आजादी की 100वीं वर्षगांठ को लेकर अपने विचारों और जुनून को व्यक्त करने के लिए सभी स्कूलों के लिए '2047 में मेरे सपनों का भारत' नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री आतिशी त्यागराज स्टेडियम में इसके समापन समारोह में शामिल हुई, प्रतियोगिता में शामिल बच्चों से बातचीत कर 2047 के भारत को लेकर उनके आइडियाज, देश को लेकर उनके सपनों पर चर्चा की और प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. प्रतियोगिता में पूरी दिल्ली से लगभग 3.17 लाख छात्र और शिक्षक शामिल हुए थे और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.

भारत जरूर ग्लोबल लीडर बनेगाःइस प्रतियोगिता के पीछे का उद्देश्य बच्चों में क्रिटिकल थिंकिंग को प्रोत्साहित करना, भारत की वर्तमान वास्तविकताओं का पता लगाने में मदद करना और उन्हें भारत के भविष्य को आकार देने में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, "यहां मौजूद छात्र जिस आत्मविश्वास के साथ 2047 के भारत के लिए अपना विजन प्रस्तुत कर रहे हैं, मुझे यह देखकर बेहद खुशी हो रही है. मुझे विश्वास है कि हम अपने छात्रों के इसी आत्मविश्वास और विजन की बदौलत, 2047 तक भारत को जरूर एक वैश्विक शक्ति और ग्लोबल लीडर में बदल देंगे."

छात्रों ने 2047 में भारत के लिए अपने भविष्य के दृष्टिकोण को साझा किया.

उन्होंने कहा कि छात्रों ने 2047 में भारत के लिए अपने भविष्य के दृष्टिकोण को साझा किया है, चाहे वह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के विषय में हो, इलेक्ट्रिक वाहनों से आगे बढ़ने के बारे में हो, या सभी के लिए खाद्य सुरक्षा हासिल करने के विषय में हो. ये विचार इस बात पर जोर डालते हैं कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाला प्रत्येक बच्चा भविष्य के लिए एक बेहतर भारत की कल्पना कर रहा है.

देश के विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्रों ने चर्चा की.

आजादी के बाद भारत ने महत्वपूर्ण प्रगति कीः उन्होंने कहा कि अगर इतनी कम उम्र से ही छात्र 2047 के भारत की कल्पना कर रहे हैं तो जरूर वे अपने इस सामूहिक सपने को वास्तविकता में बदलने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1947 से लेकर आज तक भारत ने महत्वपूर्ण प्रगति की है, लेकिन अभी भी कई लक्ष्य हासिल किए जाने बाकी हैं और सुधार लागू किए जाने बाकी हैं. आज भी देश में बहुत से बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती. बहुत से लोगों को हेल्थ-केयर सुविधाएं नहीं मिल पाती, बेरोजगारी है, महिलाओं-लड़कियों को अपने घर से बाहर जाने में असुरक्षा का भाव होता है.

शिक्षा आतिशी ने कहा कि भारत बच्चों की बदौलत जरूर ग्लोबल लीडर बनेगा.

आतिशी ने कहा कि यहां मौजूद छात्रों ने भी हर बच्चे के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल तक समान पहुंच की गारंटी देने, लिंग और जाति के आधार पर भेदभाव को खत्म करने और बाहर निकलने पर महिलाओं की असुरक्षा के मुद्दे को संबोधित करने के महत्व पर जोर दिया है. यदि आज यहां एकत्र हुए सभी छात्र भारत में परिवर्तन लाने का संकल्प लें, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2047 तक वो जरूर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे.

इस मौके पर मंत्री आतिशी ने छात्रों को सम्मानित भी किया.

हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहींः शिक्षा मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि बहुत से प्रमुख मल्टी-नेशनल कंपनियों के सीईओ और कर्मचारी भारतीय हैं. यहां तक कि दुनिया भर के अस्पतालों में सबसे वरिष्ठ डॉक्टर भी अक्सर भारतीय होते हैं. दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रख्यात अनुसंधान वैज्ञानिक भी भारतीय मूल से हैं. जो साफ जाहिर करता है कि हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है और इस प्रतिभा, मेहनत और जुनून के साथ भारत 2047 तक निःसंदेह ग्लोबल लीडर बन सकता है. इस विजन को सच करने के लिए यहां मौजूद बच्चे आज से ही संकल्प कर लें कि उन्होंने 2047 के भारत के लिए जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए ईमानदारी के साथ मेहनत करेंगे.

कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने क्या कहा

गरीबी और बाल श्रम को खत्म करना दो महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिसपर मैंने गहराई से विचार किया. मेरा सपना है कि 2047 तक भारत से ये मुद्दे पूरी तरह खत्म हो जाएं तो जरूर 2047 तक भारत दुनिया के देशों में अव्वल होगा. - देविका अजित, आरपीवीवी, सेक्टर 10, द्वारका

मेरी विजन 2047 तक भारत में महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा को बढ़ाने की है. वर्तमान में, लगातार बढ़ते अपराधों के कारण महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ी है, जिससे उनकी स्वतंत्रता में बाधा आती है. मैं 2047 तक उनके दिल से यह डर दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.- लक्ष्य, सर्वोदय कोएड विद्यालय

मैं 2047 तक एक सस्टेनेबल, ग्रीन इंडिया का सपना देखता हूं. मेरे इस सपने में तकनीकी प्रगति को अपनाना शामिल है, जहां हम इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करें और अपनी प्रकृति की बचाने का हर संभव प्रयास करें. हमारा ऐसा करना पृथ्वी को बेहतर स्थान बनाने के प्रति हमारे अटूट समर्पण को दिखाएगा.- अंगद झा, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

2047 के भारत में जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए और सभी को गुणवत्तापूर्ण और सम्मानजनक जीवन जीने की स्वतंत्रता होनी चाहिए. - सना परवीन, एसकेवी रामबाग

ये भी पढ़ेंः

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची शिक्षा मंत्री आतिशी, किया छात्रों को प्रेरित

छोटे बच्चों की मस्ती की पाठशाला का वीडियो वायरल, दिल्ली डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details