दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो स्टेशन के बाहर मिलेगी उबर सेवा, DMRC से हुआ करार

इस सेवा के तहत ना केवल प्रीमियर सर्विस बल्कि उबर पूल सेवा भी मिलेगी. फिलहाल शुरुआत में कुछ स्टेशनों से ये सेवा शुरु की जा रही है, लेकिन धीरे-धीरे सभी स्टेशनों पर ये सेवा उपलब्ध हो जाएगी.

मेट्रो स्टेशन के बाहर मिलेगी उबर सेवा

By

Published : Oct 22, 2019, 2:54 PM IST

नई दिल्ली: मेट्रो यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए DMRC और उबर मिलकर नई सुविधा 'उबर ट्रांजिट' शुरु करने जा रहे हैं. अब जल्द ही दिल्ली मेट्रो के बाहर आपको उबर सेवा मिलेगी. एशिया के किसी शहर में पहली बार यह सेवा शुरु की जा रही है.

इस सेवा के तहत ना केवल प्रीमियर सर्विस बल्कि उबर पूल सेवा भी मिलेगी. फिलहाल शुरुआत में कुछ स्टेशनों से ये सेवा शुरु की जा रही है, लेकिन धीरे-धीरे सभी स्टेशनों पर ये सेवा उपलब्ध हो जाएगी.

जानकारी के मुताबिक DMRC और UBER के बीच हुए इस समझौते से दिल्ली एशिया का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है जहां पर अमेरिकी कंपनी टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने जा रही है

UBER और DMRC में हुआ करार
UBER ने दिल्ली मेट्रो के साथ मंगलवार को इसे लेकर करार किया है, जिससे वो मेट्रो स्टेशन पर अपनी सेवा शुरू करने जा रही है. एशिया से पहले ये सेवा अमेरिका के बोस्टन एवं फ्रांस के शहर में मिल रही है.

ऐसी होगी ये सुविधा
इस सेवा के तहत जब मेट्रो यात्री स्टेशन से बाहर निकलेंगे तो उन्हें मेट्रो स्टेशन के बाहर उबर प्रीमियर और उबर पूल सेवा मिलेगी. यह सेवा उनके लिए सस्ती होगी. कुछ स्टेशनों से शुरु होने वाली यह सेवा धीरे-धीरे दिल्ली के 210 स्टेशनों पर शुरु की जाएगी. इस योजना को लेकर फिलहाल उबर एवं डीएमआरसी मिलकर काम कर रही है.

अभी मिल रही है ये सेवा
फिलहाल मेट्रो स्टेशनों के बाहर साइकल, इलेक्ट्रिक स्कूटी और इलेक्ट्रिक बाइक युलु मिल रही है. इन तीनों सेवाओं के साथ ही अब उबर सेवा भी मिलेगी. इसके लिए वहां पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details