दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो में करता था चोरी, लाइफस्टाइल किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं

दिल्ली पुलिस ने मेट्रो में चोरी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से इंद्रलोक में हुई चोरी की वारदात को सुलझा लिया है.

मेट्रो में चोरी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 8:48 AM IST

नई दिल्ली: मेट्रो में चोरी करने वाले एक शख्स को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसकी लाइफ स्टाइल देखकर हैरानी में पड़ गई. वह ब्रांडेड कपड़े, जूते और चश्मा पहनता है. सोने के आभूषण पहनता है. फिर इसके बाद मेट्रो में यात्रियों की जेब पर हाथ साफ करता है. स्टेशन पर उसे देखकर कोई ये शक नहीं करता कि वह चोर है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से इंद्रलोक में हुई चोरी की वारदात को सुलझा लिया है.

मेट्रो में चोरी करने वाला गिरफ्तार

डीसीपी विक्रम पोरवाल के मुताबिक 28 सितंबर को शक्तिनगर निवासी तेज सिंह आईजीआई एयरपोर्ट से बहादुरगढ़ जा रहे थे. वह मेट्रो में सफर करने के दौरान जब इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो वहां उतरकर बहादुरगढ़ जाने के लिए ग्रीन लाइन में बैठने लगे. उसी दौरान उन्हें पता लगा कि किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया है. इस पर्स में तीन हजार रुपए नगद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिससे पता चला कि उनके एटीएम कार्ड से 49 हजार रुपये किसी ने निकाल लिए हैं.

CCTV फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी
इस वारदात को ध्यान में रखते हुए एसीपी इंदरपाल सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ की टीम ने छानबीन शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को पीड़ित के साथ एक शख्स मेट्रो में सवार होते हुए और फिर अगले गेट से उतरते हुए दिखाई दिया. वह बहुत जल्दबाजी में था, इसलिए पुलिस को उस पर शक हुआ. इसकी मदद से पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस टीम ने उस एटीएम की फुटेज भी खंगाली जिससे रुपये निकाले गए थे. इसकी मदद से पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बलजीत नगर निवासी प्रदीप कुमार के रूप में की गई है.

सात साल से कर रहा चोरी की वारदात
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन पर चोरी की वारदातों को बीते 7 साल से अंजाम दे रहा है. वो पहले खड़ा होकर अपने शिकार को तलाशता और इसके बाद उनका पर्स और मोबाइल फोन चोरी कर लेता है. अगर कोई शख्स एटीएम के साथ पर्स में अपना पासवर्ड रखता है तो वह उसकी मदद से एटीएम से रुपए भी निकाल लेता है.

बैंक खाते में जमा कर ली थी रकम
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पीड़ित के एटीएम कार्ड से जो रकम निकाली थी, वह अगले दिन अपने बैंक खाते में जाकर जमा करा दी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से पीड़ित के दस्तावेज बरामद कर लिए हैं. गिरफ्तार किए गए प्रदीप की एक साल पहले शादी हुई है. वह बेहद कीमती घड़ियां, चश्मे, ब्रांडेड कपड़े और सोने के गहने पहनने का शौकीन है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details