दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आप की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने ईटीवी भारत से कहा- पार्टी के भरोसे पर खड़ी उतरेंगी - Aam Aadmi Party

दिल्ली नगर निगम चुनाव में बहुमत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शुक्रवार को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी.आप ने डॉ. शैली ओबेरॉय को मेयर पद के लिए पार्टी का उम्मीदवार (mayoral candidate Shelli Oberoi) घोषित किया है. ईटीवी भारत से शैली ओबेरॉय ने खास बातचीत की. देखें उन्होंने क्या कहा-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 6:21 PM IST

शैली ओबेरॉय ने ईटीवी भारत से कहा- पार्टी के भरोसे पर खड़ी उतरेंगी

नई दिल्ली: दिल्ली को अगला मेयर और डिप्टी मेयर जनवरी माह में मिलेगा. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने मेयर पद के लिए डॉ.शैली ओबेरॉय को पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की. शैली वार्ड 86 से पार्षद चुनी गई हैं. ईटीवी भारत ने मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय से बातचीत की. पेश से उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश :-

क्या आपको लगा था पार्टी आपके नाम की घोषणा करेगी ?

जवाब:देखिए पार्टी ने मेरे नाम की घोषणा की है और यह पार्टी का फैसला है. मैंने पार्टी के फैसले को स्वीकार किया है. पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं और मुझपर पार्टी ने जो भरोसा दिखाया है, उस भरोसे पर खड़ी उतरूंगी.

आप के पार्षद इलाकों में साफ- सफाई में लग गए हैं, इसे कैसे देख रही हैं ?


जवाब: देखिए एमसीडी चुनाव में जो हमारे उम्मीदवार रहे, वे वही हैं जो जमीन पर उतरकर काम करते रहे हैं. उन लोगों ने चुनाव जीतने के बाद अभी शपथ ग्रहण नहीं किया है लेकिन सभी पार्षदों ने अपने- अपने वार्ड में उतरकर साफ- सफाई का काम शुरू कर दिया है, जो कि आम आदमी पार्टी का चुनाव में मुख्य मुद्दा था. हमें दिल्ली को स्वच्छ बनाना है.

मेयर बनने के बाद कौन सी चुनौतियां रहेंगी ?

जवाब : आने वाले समय में मेयर के लिए चुनौतियां तो रहेंगी लेकिन सीएम केजरीवाल की अगुवाई में एक साथ मिलकर काम करेंगे और सभी चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटेंगे. दिल्ली को स्वच्छ बना कर दिखाएंगे. साथ ही जो वादे किए, उसे पूरा करेंगे.

आप के पास है पूर्ण बहुमत : हाल में संपन्न हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप को 250 सीटों में से 134 सीट मिलीं. भाजपा को 104 सीटें मिलीं हैं. इस तरह से आप के पास एमसीडी में बहुमत है. मेयर चुनाव में आप के जीतने के सबसे अधिक संभावना है. 6 जनवरी 2023 को नगर निगम की पहली बैठक प्रस्तावित है. इसी बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर पद पर मुहर लगनी है.

ये भी पढ़ें :-Delhi NCR में सांसो पर प्रदूषण का पहरा, Red Zone में हवा, जाने अपने इलाके का AQI

डॉ. शैली ओबेरॉय का परिचय :डॉक्टर शैली ओबरॉय का जन्म दिल्ली में ही हुआ है. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडी से इग्नू से पीएचडी किया है. वह कई यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी हैं. आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर बतौर कार्यकर्ता 2013 में जुड़ी थीं. आम आदमी पार्टी ने महिला विंग की 2 साल पहले दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष बनीं.पहली बार पार्षद का चुनाव लड़ीं. पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को 269 वोटों से हराकर विजयी हुईं.

ये भी पढ़ें :-आप ने दिल्ली के मेयर पद के लिए शैली ओबराय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद के नाम की घोषणा की

ABOUT THE AUTHOR

...view details