दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में कोहरे का कहर बरकरार, कई ट्रेनें पहुंची लेट

राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है. विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें आज भी देरी से यहां पहुंची.

many trains late due to fog in delhi
कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

By

Published : Feb 17, 2021, 10:18 AM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली से सर्दियों की वापसी बेशक हो गई हो, लेकिन यहां कोहरे का कहर लगातार जारी है. इस वजह से दिल्ली आने वाली कई गाड़ियां भी अपने समय से लेट हुई. बुधवार को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर दिखाई दी, जिसके चलते विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा.

कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी राजधानी दिल्ली के लोगों को कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक बुधवार को यहां के कई इलाकों में कोहरे को लेकर पहले ही आशंका जताई गई थी और ऐसा देखने में भी मिला.

ट्रेन चार्ट

दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक सिमट गई. सुबह का तापमान यह 12 डिग्री के आस पास रहा जबकि दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंचने की संभावनाएं जताई गई है.

यह भी पढ़ेंः-Delhi Air Pollution: वायु की गुणवत्ता खराब स्थिति में बरकरार

इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला था. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री तो वहीं अधिकतम 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है. दिल्ली के किसी भी इलाकी में बारिश दर्ज नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details