दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इस बार लव-कुश रामलीला का मंचन होगा विशाल, लिखे गए 40 नए गाने

एक साल के अंतराल के बाद दिल्ली की सबसे बड़ी लव-कुश रामलीला का मंचन 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होने जा रहा है. इस बार लव-कुश रामलीला की ओर से क्या कुछ तैयारियां है, साथ ही रामलीला में कौन-कौन से कलाकार रामायण के किस किरदार को निभाएंगे, इसकी जानकारी को लेकर लव-कुश रामलीला की ओर से प्रेस वार्ता की गई.

Luv-Kush Ramlila
लव-कुश रामलीला में दिखेंगे नेता

By

Published : Aug 30, 2021, 7:46 AM IST

नई दिल्ली:इस बार लव-कुश रामलीला का मंचन विशाल होने वाला है. इसमें बॉलीवुड स्टार से लेकर नेता भी शामिल होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता भी रामायण के अलग-अलग किरदार निभाएंगे. जिसके लिए सभी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल अंगद के किरदार में नजर आएंगे, तो वहीं बीजेपी नेता विजय जॉली इंद्र देवता का किरदार निभाएंगे जबकि कांग्रेस की नेता अलका लांबा भी रामलीला में एक स्पेशल किरदार निभाती नजर आएंगी. रामलीला के मंचन के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं.

लव-कुश रामलीला में दिखेंगे नेता.

ये भी पढ़ें: टीवी वाले राम ही बनेंगे लव कुश रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम, इन हस्तियों के भी नाम शामिल

लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि इस बार रामलीला के मंचन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जिसमें 40 नए गाने रामलीला के मंचन के लिए लिखे गए हैं, जिसे बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर द्वारा लिखा और गाया गया है. इतना ही नहीं 500 से ज्यादा ड्रेसेस बनवाई गई हैं, जो टीवी सीरियल्स में देखने को मिलती है. साथ ही दशहरे के दिन रावण दहन के लिए पुतले की ऊंचाई केवल 30 फीट तक की गई है. वहीं दर्शकों के लिए स्क्रीनप्ले इस तरीके से तैयार किया गया है कि लव-कुश रामलीला आम भाषा में ही होगी जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह रामलीला पहुंच सके. उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला के मंचन के लिए नए तरीके से स्क्रीनप्ले लिखा गया है और कई ऐसी कहानियों को रामलीला में दिखाया जाएगा जिससे इस बार की रामलीला नए रंग में दिखेगी.

ये भी पढ़ें: लव-कुश रामलीला की नहीं दिखेगी भव्यता, सिर्फ़ 30 फ़ीट का बनेगा रावण

अशोक अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से रामलीला के मंचन को लेकर अभी गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है. लेकिन कमेटी की ओर से डीडीएमए को लेटर लिखा गया है और जैसे ही डीडीएमए की ओर से गाइडलाइन आती है उसी हिसाब से रामलीला का मंचन होगा. कमेटी ने मंचन के लिए पूरी तैयारियां कर ली है. सभी कलाकार इसके लिए अभ्यास कर रहे हैं वहीं जो कलाकार मंचन में भाग ले रहे हैं उन सभी ने वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवा लिए हैं, साथ ही दर्शकों के लिए भी यह अनिवार्य होगा कि वैक्सीन के दोनों डोज़ लेने के बाद ही उन्हें रामलीला देखने की अनुमति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details