दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के लिए अभिशाप हैं केजरीवाल, उन्हें हटाना है- मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी के लिए अब चुनाव का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. यह चरण तब समाप्त होगा जब फरवरी 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के अभिशाप बन चुके अरविंद केजरीवाल को मुक्ति मिल जाएगी.

दिल्ली के लिए अभिशाप हैं केजरीवाल, उन्हें हटाना है- मनोज तिवारी

By

Published : May 23, 2019, 7:40 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

'दिल्ली बीजेपी के लिए अब दूसरा चरण शुरू होगा'

मनोज तिवारी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. अपने सामने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के चुनाव लड़ने को उन्हें कैसी चुनौती महसूस की?

इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि शीला दीक्षित पर एक बड़ा नाम है इसमें कोई शक नहीं. लेकिन एक अच्छी बात यह थी कि हम उनके खिलाफ नहीं लड़ रहे थे. वह हमारे खिलाफ लड़ रही थी. शीला जी 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और उस दौरान भी इस क्षेत्र की जनसमस्याओं दूर नहीं हुई थी.'

उत्तर पूर्वी सीट दिल्ली के राजनीतिक भविष्य तय करता है? इस सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद दिल्ली भाजपा के लिए चुनाव का पहला चरण पूरा हुआ.

दिल्ली बीजेपी के लिए अब चुनाव का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. यह चरण तब समाप्त होगा जब फरवरी 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के अभिशाप बन चुके अरविंद केजरीवाल को मुक्ति मिल जाएगी. अरविंद केजरीवाल को हटाकर दिल्ली को उसका हक दिलाना है. तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details