नई दिल्ली: बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरके पुरम विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्र सरकार ने जो कार्य दिल्ली के लिए किए उनसे लोगों को अवगत कराया.
मनोज तिवारी ने जनसभा को किया संबोधित मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पानी, राशन की परेशानियों से भी अवगत कराया. जिस पर मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में बनते ही सब परेशानी दूर हो जाएगी.
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस दौरान उन्होंने बीजेपी के मेनिफेस्टो का भी जिक्र किया और कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो लोगों को राशन में गेहूं के बजाय ₹2 किलो आटा मिलेगा. जिस पर मौजूद लोगों ने शिकायत की और कहा कि फिलहाल तो लोगों को पूरा राशन ही नहीं मिल रहा है.
इसके अलावा कहा कि जब राशन लेने जाओ तो कई दफा यह कह दिया जाता है कि राशन नहीं आया है, जिस पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनते ही सभी को पूरा राशन मिलेगा. साथ ही कहा कि जिस भी व्यक्ति राशन कार्ड नहीं बना है वह भी बन जाएगा. वहीं मौजूद लोगों ने शिकायत कि उन्हें पीने के लिए स्वच्छ पानी तक नहीं मिलता है. जिसपर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सभी परेशानी दूर हो जाएगी.