दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गिरफ्तारी के 10 दिन बाद मनीष सिसोदिया का ट्विटर से BJP पर हमला, हरीश खुराना बोले- जेल से ट्वीट - सिसोदिया के ट्वीट की बीजेपी नेताओं ने की आलोचना

शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्विटर एकाउंट से गिरफ्तारी के करीब 10 दिन बाद ट्वीट किया गया है. ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उनके इस ट्वीट को आप समर्थकों का खूब साथ मिल रहा है. वहीं, बीजेपी नेताओं ने इसकी आलोचना की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 8, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 8:01 PM IST

नई दिल्लीः शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे हैं. गिरफ्तारी के 10 दिन बाद उनके ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है- आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते हैं; लेकिन अब इन लोगों ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया. बता दें, आखिरी बार 26 फरवरी को उन्होंने सीबीआई दफ्तर जाने से पहले ट्वीट किया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

26 फरवरी को पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया के कार्यकर्ताओं को संबोधन को उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था. उसके बाद से मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया गया, लेकिन बुधवार 5:36 बजे सिसोदिया के टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें उन्होंने सीधे केंद्र की बीजेपी सरकार को टारगेट किया है. इस ट्वीट को मनीष सिसोदिया हैशटैग के साथ ट्वीट किया गया है.

मनीष सिसोदिया के टि्वटर हैंडल से ट्विट होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता अपना समर्थन जता रहे हैं. वहीं कुछ लोग जेल में बंद सिसोदिया के टि्वटर हैंडल से ट्वीट पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर देवेंद्र शर्मा ने लिखा- भाजपा वालों, तुम कितने भी झूठे इलजाम लगा लो, पर जो दिल्ली के बच्चों का मनीष सिसोदिया जी के लिए प्यार है, उसे तुम हिला नहीं सकते हो. वहीं प्रफुल कुमार सिंह ने लिखा- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.

वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जेलें दिल्ली सरकार यानी अरविंद केजरीवाल के अधीन आती हैं। मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के कई राज जानते हैं। उनके अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर जान का खतरा कैसे हो सकता है? क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश कर रहे हैं? क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल के रहस्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं? ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि मनीष सिसोदिया को बीजेपी से खतरा है. मैं जेल अधिकारियों से मनीष सिसोदिया को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की अपील करता हूं.

ये भी पढ़ेंः Building Collapsed in Bhajanpura: भजनपुरा में पांच मंजिली इमारत गिरी, राहत एवं बचाव कार्य जारी

वहीं, इस ट्वीट के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने आश्चर्य व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा- जेल से ट्वीट? वहीं, एक अन्य नेता नीलकांत बक्शी ने ट्वीट किया- जेल से ट्वीट कर रहे है सिसोदिया जी? गजबे फैसिलिटी मिल रही है क्योंकि जेल अरविंद केजरीवाल जी के अंडर जो है. बता दें, मनीष सिसोदिया को सीबीआई कस्टडी से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उनकी जमानत पर सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में 10 मार्च को होगी.

ये भी पढे़ंः IND Vs AUS Test Series : '...ये सब बकवास है' जानें पूर्व कोच रवि शास्त्री पर क्यों भड़के रोहित शर्मा

Last Updated : Mar 8, 2023, 8:01 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details