नई दिल्लीः शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे हैं. गिरफ्तारी के 10 दिन बाद उनके ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है- आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते हैं; लेकिन अब इन लोगों ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया. बता दें, आखिरी बार 26 फरवरी को उन्होंने सीबीआई दफ्तर जाने से पहले ट्वीट किया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
26 फरवरी को पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया के कार्यकर्ताओं को संबोधन को उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था. उसके बाद से मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया गया, लेकिन बुधवार 5:36 बजे सिसोदिया के टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें उन्होंने सीधे केंद्र की बीजेपी सरकार को टारगेट किया है. इस ट्वीट को मनीष सिसोदिया हैशटैग के साथ ट्वीट किया गया है.
मनीष सिसोदिया के टि्वटर हैंडल से ट्विट होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता अपना समर्थन जता रहे हैं. वहीं कुछ लोग जेल में बंद सिसोदिया के टि्वटर हैंडल से ट्वीट पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर देवेंद्र शर्मा ने लिखा- भाजपा वालों, तुम कितने भी झूठे इलजाम लगा लो, पर जो दिल्ली के बच्चों का मनीष सिसोदिया जी के लिए प्यार है, उसे तुम हिला नहीं सकते हो. वहीं प्रफुल कुमार सिंह ने लिखा- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.