दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU की म्यूजिक फैकल्टी ने मनाया मल्हार उत्सव, कई राज्यों से आए संगीतकार - म्यूजिक फैकल्टी

डीयू में मल्हार उत्सव का आयोजन किया गया. डीयू के म्यूजिक डिपार्टमेंट और फैकल्टी ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट के कलाकारों ने अपने बेहतरीन संगीत की प्रस्तुति दी. साथ ही कई राज्यों से उत्सव में भाग लेने आए संगीतकारों ने अपने संगीत से सबका मन मोह लिया.

डीयू मल्हार उत्सव ETV BHARAT

By

Published : Sep 1, 2019, 12:54 PM IST

नई दिल्ली:सावन के महीने में जगह-जगह मल्हार उत्सव का आयोजन किया जाता है जिससे लोग वर्षा ऋतु को गीतों के संगम से जोड़कर इसका आनंद लेते हैं. इसी कड़ी में डीयू में भी मल्हार उत्सव का आयोजन किया गया. डीयू के म्यूजिक डिपार्टमेंट और फैकल्टी ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट के कलाकारों ने बेहतरीन संगीत की प्रस्तुति दी. केवल इतना ही नहीं फैकल्टी के अलावा कई राज्यों से भी संगीतकार इस मल्हार उत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे और अपने संगीत से सबका मन मोह लिया.

संगीतकारों ने अपने संगीत से सबका मन मोह लिया

कई राज्यों के कलाकार हुए शामिल

मल्हार उत्सव में चेन्नई से वीणा वादक विद्वान एस. सुंदर, मुंबई से गायक विदुषी अपूर्व गोखले, दिल्ली से संगीतकार प्रोफेसर राधा वेंकटचलम, इसके अलावा तबला वादक पंडित मिथिलेश झा और वीणा वादक असीम चौधरी कोलकाता से भाग लेने के लिए पहुंचे. इन तमाम कलाकारों ने अपने अपने संगीत और कलाकारी से डीयू के कॉन्फ्रेंस सेंटर में मौजूद हर एक व्यक्ति का मन मोह लिया.

डीयू के म्यूजिक डिपार्टमेंट की डीन प्रोफेसर दीप्ति भल्ला से ने बताया कि यह उत्सव हर साल आयोजित किया जाता है. जिसमें तमाम संगीतकार और संगीत से जुड़ी हस्तियां आकर अपनी प्रस्तुति देती है साथ ही अपने अभिनय से सबका मन मोह लेती हैं. दीप्ति भल्ला ने बताया कि इस बार हम इस उत्सव का टेलीकास्ट भी कर रहे हैं जो कि फेसबुक पर डिपार्टमेंट ऑफ म्यूजिक के पेज पर उपलब्ध है. जहां पर दर्शक जाकर इसका आनंद ले सकते हैं.


बच्चे-बुजुर्ग सभी ने लिया उत्सव का आनंद
डीयू के नॉर्थ कैंपस में मौजूद कॉन्फ्रेंस सेंटर में यूनिवर्सिटी समेत तमाम कॉलेजों के छात्र टीचर्स और उनके माता-पिता पहुंचे. इस दौरान बुजुर्ग-बच्चे सभी इस उत्सव का आनंद ले रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details