दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लव कुश रामलीला कमेटी ने किया शस्त्र पूजन, 12 सितंबर को भूमि पूजन के बाद शुरु होगी राम लीला

दिल्ली की सबसे बड़ी लव-कुश रामलीला (Luv Kush Ramlila) की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. इसी कड़ी में लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला में प्रयोग होने वाले सभी शास्त्रों का विधिवत तरीके से पूजन (weapon worship in ramlila delhi) किया गया. कमेटी रामलीला ग्राउंड (Ramlila ground delhi) में अगले महीने 12 सितंबर को भूमि पूजन करेगी, जिसके बाद रामलीला शुरू की जाएगी.

Luv Kush Ramlila Committee did weapon worship in delhi
लव कुश रामलीला कमेटी ने किया शस्त्र पूजन

By

Published : Aug 18, 2021, 12:40 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की सबसे बड़ी लव कुश रामलीला (Luv Kush Ramlila) की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. इसी कड़ी में लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला में प्रयोग होने वाले सभी शास्त्रों का विधिवत तरीके से पूजन किया गया और अगले महीने 12 सितंबर को कमेटी रामलीला ग्राउंड (Ramlila ground delhi) में भूमि पूजन करेगी, जिसके बाद रामलीला शुरू की जाएगी.


लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि रामलीला में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान, लंकापति रावण, कुंभकरण, मेघनाथ समेत कई अन्य कलाकारों द्वारा शास्त्रों का प्रयोग किया जाता है, जिसमें तलवार, तीर कमान, गदा सहित धनुष जैसे शस्त्र शामिल हैं. इन सभी शहरों का वैदिक मंत्रों के साथ पूजन (weapon worship in ramlila delhi) किया गया, जिसके बाद इन सत्रों को रामलीला के मंचन में इस्तेमाल किया जाएगा.

दिल्ली में लव-कुश कमेटी ने शुरू की रामलीला मंचन की तैयारियां
रामलीला कमेटी के सिविल लाइन स्थित कार्यालय में शस्त्रों का पूजन किया गया, इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव अर्जुन कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके साथ ही रामलीला में काम कर रहे कलाकारों और किरदारों ने रिहर्सल भी शुरू कर दी है, कलाकारों को स्क्रिप्ट दी गई है. जिसके आधार पर कलाकार अपने अपने किरदार की तैयारियां कर रहे हैं.

अशोक अग्रवाल ने बताया कि अगले महीने यानी 12 सितंबर को रामलीला ग्राउंड में भूमि पूजन का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सभी एजेंसियों से रामलीला कमेटी ने अनुमति ले ली है और इस बार रामलीला का आयोजन होगा. 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक लीला का मंचन किया जाएगा. जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन भी करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details