दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नर्सरी एडमिशन 2024: एक मार्क्स वाले कई बच्चे, लकी ड्रॉ से अलॉट होगी सीट

Delhi Nursery Admission 2024: शुक्रवार को दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने नर्सरी एडमिशन के लिए बच्चों को मिले मार्क्स की लिस्ट जारी कर दी है. कई स्कूलों में एक ही पॉइंट पर कई बच्चे हैं और सीटों के मुकाबले बच्चों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में स्कूलों को लकी ड्रॉ का सहारा लेना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2024, 3:10 PM IST

नई दिल्ली:नए शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए दिल्ली के 1700 से ज्यादा निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची 12 जनवरी को जारी होनी है. इससे पहले स्कूलों ने पॉइंट क्राइटेरिया के आधार पर बच्चों का चयन करके एक संभावित सूची पांच जनवरी तक अपनी-अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. साथ ही इस सूची को शिक्षा निदेशालय भी भेज दिया है.

इस सूची में स्कूलों की अधिकतर सीटों पर बच्चों का चयन हो गया है. लेकिन, उन सीटों के लिए बच्चों का चयन करने में दिक्कत आ रही है, जिन सीटों के लिए कुछ बच्चों के समान अंक हो रहे हैं. ऐसी सीटों पर एडमिशन देने के लिए स्कूल लकी ड्रॉ की प्रक्रिया अपना रहे हैं.

आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्राधानाचार्या डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि उनके स्कूल में नर्सरी एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग की 150 सीटों पर 1800 आवेदन आए थे. आवेदन के बाद स्कूल के पॉइंट क्राइटेरिया के आधार पर 110 सीटों पर बच्चों का चयन हो गया. पॉइंट क्राइटेरिया में हमने सबसे अधिक प्राथमिकता नेबरहुड और स्कूल से 10 किमी से कम कम दूरी पर रहने वाले बच्चों को दी है. इसके बाद पहले से पढ़ रहे भाई-बहन, एलुमिनी, ट्विंस, एडॉप्टेड चाइल्ड को अंक दिए हैं.

वीना मिश्रा ने ये भी बताया कि अब बची हुई 40 सीटों के लिए करीब 1200 बच्चों के एक जैसे अंक होने के चलते हम ड्रॉ के माध्यम से बच्चों का चयन करने जा रहे हैं. ड्रॉ में अपने बच्चे के नाम की पर्ची खुद अभिभावक अपने हाथ से बॉक्स में डालेंगे. उसके बाद ड्रॉ निकाला जाएगा.इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की दिल्ली में पांच ब्रांच हैं. जहां भी बच्चों के समान अंक होने की स्थिति आ रही है, उन सब में लकी ड्रॉ कराया जाएगा.

मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतबीर शर्मा ने बताया कि उनके विद्या बाल भवन स्कूल में नर्सरी की 90 सीटों पर 490 आवेदन आए थे. पॉइंट क्राइटेरिया के आधार पर उनके यहां सभी सीटों पर चयन हो गया है. उनके यहां बच्चों के समान अंक होने जैसी स्थिति नहीं आई इसलिए लकी ड्रॉ की आवश्यकता नहीं पड़ी है.

गीता बाल भारती स्कूल के पवन सिंह ने बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित दिल्ली में स्कूल शाखाएं हैं. इन स्कूलों में एडमिशन के लिए आए आवेदनों के आधार पर कुछ में लकी ड्रॉ के माध्यम से और कुछ में बिना लकी ड्रॉ के दाखिला प्रक्रिया जारी है. जल्दी ही इस प्रक्रिया को पूरा करके 12 जनवरी को दाखिले की पहली सूची जारी की जाएगी. बता दें कि शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार पहली सूची जारी होने के बाद इस पर सवाल या उलझन होने पर अभिभावक 13 से 22 जनवरी तक स्कूल से बातचीत कर सकेंगे. दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को निकाली जाएगी और अगर फिर भी सीटें खाली रहती हैं तो 21 फरवरी को फिर स्कूल तीसरी सूची जारी करेंगे. आठ मार्च दाखिले का आखिरी दिन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details