दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी में आम आदमी पार्टी की जीत पर छा गए छोटे मफलर मैन - एमसीडी में आम आदमी पार्टी की जीत

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आप ने पहली बार अपनी सरकार बना ली है. इन सबके बीच सबका आकर्षण का केंद्र छोटा मफलर मैन बना. जब जब दिल्ली में आप पार्टी की जीत होती है तब-तब यह छोटा मफलर मैन दिखाई दिया.

mcd election news
एमसीडी में आम आदमी पार्टी

By

Published : Dec 7, 2022, 6:54 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आप ने पहली बार अपनी सरकार बना ली है. आप ने 15 साल से एमसीडी की सत्ता में काबिज भाजपा को हरा दिया है. आप की जीत में जश्न दिन भर पार्टी कार्यालय में देखने को मिला. यहां यूं तो काफी संख्या में आप के कार्यकर्ता मौजूद थे. लेकिन सबका आकर्षण का केंद्र बना छोटा मफलर मैन. दरअसल, यहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गेट अप में एक छोटा बच्चा लोगों में चर्चा का विषय बना. यहां पहुंचे सभी आप समर्थको ने छोटे मफलर मैन के साथ फोटो ली. यहां बताते चले कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के जश्न की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें यह छोटे केजरीवाल भी शामिल हैं.

अव्यान तोमर वही है जो दिल्ली विधानसभा में आप की जीत के दौरान दिखाई दिए थे. हालांकि तब उनकी उम्र कम थी. लेकिन अब वह 4 साल के हो गए हैं. अव्यान के माता-पिता दिल्ली के मयूर विहार में रहते हैं. अव्यान के पिता राहुल तोमर अन्ना आंदोलन के समय से ही अरविंद केजरीवाल के बड़े समर्थक रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज की जीत दिल्ली की जीत है. आप की खुशी में हम भी अपने बच्चे और बीवी के साथ शामिल होने आए हैं.

एमसीडी में आम आदमी पार्टी

जब-जब होती है आप की जीत वहां रहते छोटे मफलर मैन

दिल्ली में जब साल 2020 में विधानसभा चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर जीत हासिल की थी. तब यह छोटा मफलर मैन दिखाई दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस छोटे बच्चे को लेकर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी थी. यह छोटा मफलर मैन पंजाब चुनाव में आप की जीत के दौरान भी आकर्षण का केंद्र बना था.

ये भी पढ़ें :MCD में जीत: कूड़े का पहाड़ हटाने के साथ जिम्मेदारियों का भारी बोझ भी उठाना होगा केजरीवाल को

ABOUT THE AUTHOR

...view details